Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन को लगी गंभीर चोट, WWE ने बयान जारी किया

Ankit
Enter caption

अब ऐसा लगा रहा है कि WWE में चोट का दौर शुरु हो गया है । पिछले हफ्ते बैकी लिंच को चोट आई थी जिसके कारण उन्हें सर्वाइवर सीरीज से नाम वापस लेना पड़ा, अब ब्रॉन स्ट्रोमैन को गंभीर चोट रॉ के दौरान लगी। रॉ के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन को सभी ने लहूलुहान होते हुए देखा, जब बैरन कॉर्बिन, ड्रू मैंकइंटायर और बॉबी लैश्ले ने घातक हमला WWE के मॉन्स्टर पर किया।

Ad

दरअसल, इस हफ्ते ओपनिंग सैगमेंट में कॉर्बिन और स्टेफनी मैकमैहन सर्वाइवर सीरीज में मिली रॉ की जीत की बधाई दे रही थी कि स्ट्रोमैन वहां पहुंचे। वादे के मुताबकि स्टेफनी ने एलान किया कि TLC में स्ट्रोमैन बनाम कॉर्बिन मैच होगा और स्ट्रोमैन जीते तो उन्हें रॉयल रंबल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच मिलेगा जबकि कॉर्बिन जीते को उनको हमेशा के लिए मैनेजर बना दिया जाएगा।

इसके बाद स्टेफनी ने स्ट्रोमैन , बैलर और इलायस का मैच कॉर्बिन, लैश्ले और मैंकइंटायर के खिलाफ 6 मैन एलिमिनेशन टैग मैच तय किया। बैलर और इलायस जल्द मैच से एलिमिनेट हुए लेकिन स्ट्रोमैन अटैक करते रहे। मैच के वक्त स्ट्रोमैन ने कॉर्बिन को पावरस्लैम मारकर पिन किया लेकिन ड्रू ने चेयर से अटैक कर दिया और मैच को रद्द किया गया। पहले लग रहा था कि ये स्टोरीलाइन का हिस्सा है लेकिन बाद में इस अटैक ने गंभीर मोड ले लिया।

Ad

इसके बाद तीनों सुपरस्टार्स ने स्ट्रोमैन पर जबरदस्त अटैक किया। चेयर से लेकर स्टील स्टेप्स भी स्ट्रोमैन को दे मारी। स्ट्रोमैन के हाथ को बेल्ट से बांधा गया और कॉर्बिन ने उसी हाथ पर स्टील स्टेप्स मार दी। जिसके बाद स्ट्रोमैन के हाथ से खून निकलना शुरु हुआ। स्ट्रोमैन की गंभीर हालत को देखकर मेडिकली टीम वहां पहुंची लेकिन स्ट्रोमैन दर्द से चिल्लाते रहे। स्ट्रोमैन को राइट हैंड पर चोट आई है, जिसके बाद वो बार बार बोल रहे थे कि उन्हें हाथ और उंगलियां महसूस नहीं हो रही है।

Ad
Ad

पहले माना जा रहा था कि ये चोट किसी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ने के लिए होगी लेकिन WWE ने इन सभी बातों का खारीज करते हुए स्ट्रोमैन की गंभीर चोट पर बयान जारी किया है।

स्ट्रोमैन को चोट आई है क्योंकि उनपर काफी खतरनाक अटैक हुआ था। अब स्ट्रोमैन को मेडिकली देखा जाएगा कि ये चोट कितनी गंभीर है और कितना नुकसान हुआ है।

स्ट्रोमैन की चोट को देख कर लग रहा है कि वो कुछ दिन रैसलिंग रिंग से बाहर रहेंगे क्योंकि अगले महीने TLC में उनके लिए अहम मैच होने वाला है। अब देखना होगा कि स्ट्रोमैन कब वापसी करते हैं और कॉर्बिन से इस हमले का कैसे बदला लेते हैं।

WWE की सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications