ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE के सबसे चर्चित रैसलरों में से एक हैं। भले ही स्ट्रोमैन हील बनें या फिर फेस, उन्हें हमेशा से ही फैंस की तरफ से जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिलती हैं। फिलहाल WWE के फेस रैसलर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक बड़ा ही साहसिक और लोगों की मदद वाला काम किया।'मॉन्स्टर अमंग मैन' ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अमेरिका की पाइक लेक में शुक्रवार को डुबकी लगाई। यह लेक बर्फ से पूरी तरह जमी हुई थी, इस दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन का कारनामा देखने के लिए बहुत सारे लोग मौजूद भी थे। ऐसा करके ब्रॉन स्ट्रोमैन ने फंड जुटाने का काम किया है। स्ट्रोमैन ने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर के जरिए लोगों से अपील की कि वो जाकर दान करें।This is going great but always be better!!! Keep those donations coming and see everyone at Big Guys at pike lake at 3pm today. https://t.co/lyJO1KLUhE pic.twitter.com/T5xg6eaogj— Braun Strowman (@BraunStrowman) January 4, 2019बर्फ से ढकी लेक में डुबकी लगाने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ट्विटर पर अपनी राय देते हुए कहा, "मैंने अपनी जिंदगी की सबसे क्रेजी चीजों में से एक की। आप सभी लोगों का यहां आने और दान करने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। एक अच्छा काम के लिए बहुत ही अच्छा समय है। मैं इस एक सालाना इवेंट बनाने की कोशिश करूंगा।"One of the crazier things I’ve ever done!!!!! Thank you to everyone that came out and donated. What a great time for a great cause!!!! I think I’m gonna make this an annual event. #TheMonsterPlunge https://t.co/K0TmAlwYBW— Braun Strowman (@BraunStrowman) January 4, 2019दान में मिले पैसों का इस्तेमाल वॉशिंगटन काउंटी के बॉयज़ एंड गर्ल्स क्लब के लिए किया जाएगा। खबर लिखे जाने तक लोगों ने करीब 3 हजार 40 डॉलर दान कर दिए थे। इन पैसों का इस्तेमाल बच्चों की भलाई के लिए किया जाएगा। इस तरह के काम WWE और ब्रॉन स्ट्रोमैन की छवि को काफी अच्छा फायदा होता है।हाल ही में सर्जरी करवाने वाले ब्रॉन स्ट्रोमैन का रॉयल रंबल पे-पर-व्यू में ब्रॉक लैसनर के साथ सामना होगा। ये मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने जा रहा है। ब्रॉन स्ट्रोमैन की कोशिश होगी कि इस मैच को जीतकर पहले बार WWE चैंपियन जरूर बनें। पिछले साल के रॉयल रंबल में भी स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका मिला था,लेकिन उनकी हार हुई थी।