अगले हफ्ते होने वाले WWE सुपरस्टार शेकअप से पहले ब्रांड स्प्लिट नहीं होने वाला है। WWE सुपरस्टार्स जरूरत पड़ने पर फिलहाल दोनों ब्रांड पर दिखाई दे रहे हैं और परफॉर्म भी कर रहे हैं। इस कड़ी में नया नाम ब्रॉन स्ट्रोमैन का जुड़ा है जिन्होंने स्मैकडाउन लाइव पर अपना सिंगल्स के रूप में डेब्यू किया है। समोआ ज़ो स्मैकडाउन पर आर ट्रुथ को संदेश देने के लिए रिंग में आए थे और उन्होंने कार्मेला तथा आर ट्रुथ के सैगमेंट में खलल डालते हुए ट्रुथ पर हमला किया।.@RonKillings and @CarmellaWWE better get out of dodge, because here comes an ANGRY #USChampion @SamoaJoe! #SDLive #SDLiveAfterMania pic.twitter.com/4ivEHKE8V7— WWE (@WWE) April 10, 2019इसके बाद ज़ो ने माइक लेकर कहा कि वह बैकस्टेज में मौजूद किसी भी सुपरस्टार से कभी भी लड़ने को तैयार हैं। हालांकि, वह किसी भी चीज की उम्मीद कर रहे होंगे, लेकिन उन्हें जो मिला उसकी उम्मीद शायद ही उन्होंने की होगी। थीम से तो सबको पता चल गया था कि कौन आ रहा है, लेकिन स्मैकडाउन पर ब्रॉन स्ट्रोमैन को देखना काफी आश्चर्यजनक था। स्ट्रोमैन ने सीधा रिंग का रुख किया और समोआ ज़ो पर हमला बोल दिया।स्ट्रोमैन ने जो पर रनिंग पावरस्लैम लगाने की पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने खुद को बचा लिया और रिंग से भाग खड़े हुए। इसके बाद स्ट्रोमैन ने भी रिंग छोड़ दिया और रास्ते में उन्हें नई विमेंस टैग टीम चैंपियन द आइकोनिक्स भी मिलीं। लेकिन WWE के दानव ने कोई जवाब नहीं दिया।WHAT IS THIS?!The #MonsterAmongMen @BraunStrowman has come to #SDLive for a showdown with @SamoaJoe! #SDLiveAfterMania pic.twitter.com/bkYsFbxcdV— WWE (@WWE) April 10, 2019WWE सुपरस्टार्स की लंबी लिस्ट में जुड़ने वाले स्ट्रोमैन केवल लेटेस्ट सुपरस्टार हैं। शायद अगले हफ्ते सुपरस्टार शेकअप के दौरान WWE ब्रांड स्प्लिट पर कुछ काम करेगी। यदि समोआ ज़ो और ब्रॉन स्ट्रोमैन एक ही ब्रांड पर रहते हैं तो हमें इनके बीच फ्यूड देखने को मिल सकती है। अब देखना होगा कि क्या कंपनी स्ट्रोमैन को यूएस चैंपियनशिप की पिक्चर में डाल रही है या नहीं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।