WWE ने कुछ महीने पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को कंपनी से रिलीज कर सभी को चौंका दिया था। WWE से जाने के बाद स्ट्रोमैन अब लगातार अपनी फिजिक पर काम कर रहे हैं। ट्विटर पर इस बार स्ट्रोमैन ने आठ साल पुरानी तस्वीर पोस्ट की। इसके बाद मौजूदा समय की तस्वीर भी पोस्ट की। दोनों तस्वीरों को देखकर आपको पता चल जाएगा कि स्ट्रोमैन ने अपनी बॉडी पर कितनी मेहनत की। WWE में पिछले साल ब्रॉन स्ट्रोमैन ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थीइस साल जून में ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE ने रिलीज कर दिया था। पिछले साल मेगा इवेंट में स्ट्रोमैन ने अपने करियर में पहली बार गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। ब्रॉन स्ट्रोमैन जल्द ही किसी अन्य कंपनी के साथ अपने फ्यूचर को आगे बढ़ाएंगे। NXT में आठ साल पहले स्ट्रोमैन ने अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद वायट फैमिली के सदस्य के रूप में मेन रोस्टर में स्ट्रोमैन ने एंट्री की। इस फैक्शन के टूटने के बाद स्ट्रोमैन का सिंगल रन बहुत ही जबरदस्त रहा था। आठ साल पुरानी तस्वीर और अब की तस्वीर देखकर लग रहा है कि अपनी बॉडी पर स्ट्रोमैन ने कितना ध्यान दिया है।Adam Scherr@Adamscherr99Damn this was 8 years ago!!!! And boy have I changed lol. #ThickAf7:46 AM · Nov 23, 20213939166Damn this was 8 years ago!!!! And boy have I changed lol. #ThickAf https://t.co/1wtVXCj9LAAdam Scherr@Adamscherr99Very proud to announce this partnership!!! We’re all in this together. #LETSDISKUSS twitter.com/rokit/status/1…ROKiT@rokitROKiT is delighted to announce we have partnered with pro wrestler & strongman champion @Adamscherr99 Adam is a Mental Health Advocate who's partnered with our Co-Founder Jonathan Kendrick and ROKIT to bring a mental health solution, DISKUSSClick diskussit.com1:07 AM · Nov 19, 202139316ROKiT is delighted to announce we have partnered with pro wrestler & strongman champion @Adamscherr99 Adam is a Mental Health Advocate who's partnered with our Co-Founder Jonathan Kendrick and ROKIT to bring a mental health solution, DISKUSSClick diskussit.com https://t.co/BA2V8hbMtTVery proud to announce this partnership!!! We’re all in this together. #LETSDISKUSS twitter.com/rokit/status/1…WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सिंगल रन भी अच्छा रहा। WWE ने साल 2017 के बाद से लगातार उन्हें पुश दिया। हालांकि वो कोई बड़ा टाइटल अपने नाम नहीं कर पाए थे। पिछले साल ही बड़ा टाइटल उन्होंने हासिल किया। WWE ने हमेशा ब्रॉन स्ट्रोमैन को टाइटल पिक्चर में रखा।स्ट्रोमैन जल्द ही फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज देंगे। कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वो इम्पैक्ट रेसलिंग के साथ अपना फ्यूचर आगे बढ़ाएंगे। AEW की नजर भी स्ट्रोमैन के ऊपर जरूर होगी। ब्रॉन स्ट्रोमैन का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है। कोई भी कंपनी उन्हें अच्छा पैसा देने के लिए तैयार हो जाएगी। स्ट्रोमैन खुद चाहेंगे कि उन्हें ज्यादा पैसा मिले। WWE ने स्ट्रोमैन को क्यों रिलीज किया ये किसी को नहीं पता। स्ट्रोमैन को रिलीज किए जाने के बाद WWE के ऊपर कई तरह के आरोप लगे।