पिछले हफ्ते रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जॉन सीना और इलायस पर अटैक किया था जबकि इस बार उनका अलग अंदाज देखने को मिला। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रॉ में अपने कहर से सुपरस्टार्स की हालत खराब की है लेकिन इस बार स्ट्रोमैन ने वो किया जो किसी ने सोचा नहीं था।
दरअसल, इस बार रॉ में इलायस ने पहले अपना प्रोमो किया और एलिमिनेशन चैंबर के लिए बनाए गए गाने को गाना लगे। अचानक से ब्रॉन स्ट्रोमैन के नाम का एलान हुआ और स्टेज पर माइक और गिटार के साथ ब्रॉन स्ट्रोमैन दिखे।
ब्रॉन स्ट्रोमैन को देखकर इलायस की हालत खराब हो गई। हालांकि ब्रॉन स्ट्रोमैन भी गाना गाने लग गए और साफ कर दिया कि वो इलायस को मारने वाले हैं। क्योंकि कुछ हफ्तों पहले इलायस ने उन्हें गिटार से मारा था। स्ट्रोमैन जैसे ही रिंग की तरफ बड़े इलायस ने उनपर अटैक कर दिया। हालांकि स्ट्रोमैन को कोई असर नहीं हुआ। स्ट्रोमैन ने इलायस पर जबरदस्त पावरस्लैम मारा।
पावरस्लैम खाने के बाद इलायस धीरे-धीरे स्टेज पर और बढ़ रहे थे कि स्ट्रोमैन ने अपना गिटार उठा लिया और इलायस की पीठ पर दे मारा।
इलायस को मारने के बाद भी ब्रॉन स्ट्रोमैन चुप नहीं बैठेे और उन्होंने ट्वीट के जरिए अन्य सुपरस्टर्स को भी चुनौती दे डाली।
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ट्वीट के जरिए कहा कि,जो तुम करोगे मैं उससे बड़ा करूंगा। उन्होंने इसके जरिए अपने इरादे एलिनिमेशन चैंबर मैच के लिए जाहिर कर दिए है। इसे भी पढ़ें: Elimination Chamber में कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगी रोंडा राउजी एलिनिमेशन चैंबर का आयोजन 25 फरवरी(भारत में 26 फरवरी) को होगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन के अलावा रोमन रेंस, जॉन सीना, मिज, सैथ रॉलिंस, फिन बैलर और इलायस इस मैच का हिस्सा होंगे। जो भी इस मैच का विजेता बनेगा वो रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देगा।Anything you can do, I do BIGGER. #MonsterAmongMusic #WWEChamber #GetTheseHands pic.twitter.com/78EzUZM5TK
— Braun Strowman (@BraunStrowman) February 13, 2018