जब रॉयल रंबल के अंत में रोंडा राउजी ने एंट्री की तो पूरी दुनिया भौचक्की रह गई। मीडिया से लेकर हर कोई उसके बाद तमाम कयासें लगाने लगा। इसके बाद रोंडा राउजी WWE में नजर नहीं आई। इसे बात कई तरह की बातें उनके आने के लेकर यहां की गई है। लेकिन अब इस बात का खुलासा हो गया है।
BREAKING NEWS: Per @RealKurtAngle, @RondaRousey will sign her Monday Night #RAW contract at #WWEChamber!!! pic.twitter.com/fXHJDtQztt
— WWE (@WWE) February 13, 2018
कई दिनों से WWE का प्लान लोग जानने की कोशिश कर रहे है लेकिन अब वो 25 फरवरी को होने वाले एलिनिमेशन चैंबर में अपना कॉन्ट्रेैक्ट रॉ के साथ साइन करेंगी। इसी रात रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच भी होगा। और पहली बार विमेंस एलिनिमेशन चैंबर मैच होगा।
Edited by Staff Editor
Comments
GIF
Coming soon!
Comment in moderation