'मुझे बहुत बड़ा झटका लगा था' - पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने अपने रिलीज़ को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

braun strowman release wwe reaction
ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिलीज़ की खबर सुनकर बड़ा झटका लगा था

Braun Strowman: WWE ने साल 2020 में COVID-19 महामारी शुरू होने के बाद अपने बजट में भारी कटौती की थी, जिसके कारण काफी संख्या में रेसलर्स को रिलीज़ किया गया था। इनमें से एक नाम ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) का भी रहा। वो अब कंपनी में वापस आ चुके हैं, लेकिन उन्होंने पिछले साल अपने रिलीज़ होने पर चौंकाने वाला खुलासा किया है।

Ad

Toronto Sun को दिए एक हालिया इंटरव्यू में द मॉन्स्टर अमंग मैन ने बताया कि वो अपने रिलीज़ होने की खबर को सुनकर चौंक उठे थे। उन्होंने बताया:

"मुझे ऐसा लगता था जैसे मैं WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हूं, इसलिए रिलीज़ होने की खबर को स्वीकार करना मेरे लिए बहुत कठिन था। मुझे बहुत बड़ा झटका लगा और मैंने खुद से कहा, 'मुझे अब क्या करना चाहिए।' मैं रेसलिंग के अलावा कोई दूसरा काम नहीं करना चाहता था।"
Ad

ट्रिपल एच ने WWE में कराई ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी

इसी साल 5 सितंबर के Raw एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने वापसी कर सबको चौंका दिया था, जहां उन्होंने फैटल-4-वे मैच में इंटरफेरेंस देकर रिंग में मौजूद सभी सुपरस्टार्स को बुरी तरह पीटा था। वो अब कैरियन क्रॉस, द ओसी, ब्रे वायट और डेक्स्टर लूमिस जैसे कई अन्य सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिनकी ट्रिपल एच अभी तक WWE में वापसी करवा चुके हैं।

Ad

उन्होंने Crown Jewel 2022 में ओमोस के साथ मैच लड़ा, जिसमें उन्हें कड़े संघर्ष के बाद बड़ी जीत हासिल हुई थी। वहीं उन्होंने हाल ही में SmackDown वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भी अपनी दावेदारी पेश की, जिसमें वो अमेरिका का प्रतिनिधित्व करते नज़र आए।

टूर्नामेंट के पहले राउंड में द मॉन्स्टर अमंग मैन ने भारतीय सुपरस्टार जिंदर महल को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। मगर सेमीफाइनल में वो रिकोशे के खिलाफ हार के बाद ट्रॉफी जीतने से वंचित रह गए। हालांकि टूर्नामेंट के विजेता को मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर के खिलाफ टाइटल शॉट मिलेगा, लेकिन कुछ हालिया सैगमेंट्स को देखने के बाद पता चलता है कि गुंथर और स्ट्रोमैन का जल्द आमने-सामने आना भी निश्चित है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications