पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) ने एक बार फिर अपने लुक में बदलाव किया है। ब्रॉन स्ट्रोमैन का नया बियर्ड लुक देखकर आपको मजा आ जाएगा। स्ट्रोमैन ने इस बार अपनी पूरी दाढ़ी और मूंछ को ब्लीच किया है। स्ट्रोमैन इस समय लगातार अपने लुक में बदलाव कर रहे हैं। स्ट्रोमैन की फिजिक भी काफी तगड़ी अब हो गई है। WWE ने इस साल जून में ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिलीज कर दिया थाब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE ने इस साल जून में अचानक रिलीज कर दिया था। WWE द्वारा लिए गए इस चौंकाने वाले निर्णय से सभी हैरान हो गए थे। स्ट्रोमैन ने रिलीज के बाद अपनी फिजिक पर अभी तक जबरदस्त काम किया है। सोशल मीडिया पर भी लगातार रिलीज के बाद स्ट्रोमैन एक्टिव नजर आए है। इंस्टाग्राम पर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी शानदार तस्वीर पोस्ट की है। इस बार स्ट्रोमैन ने अपनी पूरी दाढ़ी और मूंछ ब्लीच कर दी। स्ट्रोमैन ने हल्के सुनहरे भूरे रंग का कलर इस बार अपनी दाढ़ी और मूंछ में किया है। स्ट्रोमैन की ये खास तस्वीर देखकर आपको मजा जरूर आएगा। View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन स्ट्रोमैन का रेसलिंग में बहुत बड़ा नाम रहा है। WWE में भी जबरदस्त उन्होंने काम किया था। पिछले कुछ समय से कहा जा रहा था कि वो इम्पैक्ट रेसलिंग की तरफ रूख करेंगे लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ। स्ट्रोमैन ने भी अपने फ्यूचर को लेकर अभी तक कोई बड़ा अपडेट नहीं दिया है। हाल ही में कई रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई थी कि अगले साल AEW के किसी बड़े इवेंट में स्ट्रोमैन डेब्यू कर सकते हैं। अगर ऐसा होगा तो ये AEW के लिए अच्छी खबर होगी। पिछले साल WWE के मेगा इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। स्ट्रोमैन का ये चैंपियनशिप रन शानदार रहा था। द फीन्ड ने उनका ये चैंपियनशिप रन खत्म किया था। साल 2017 के बाद से WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को लगातार पुश दिया। चैंपियनशिप पिक्चर में हमेशा वो शामिल रहे थे। WWE द्वारा उन्हें रिलीज करना किसी को भी अच्छा नहीं लगा। फैंस और कई दिग्गजों ने WWE के ऊपर कड़े आरोप लगाए।