ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को पिछले साल WWE ने दो जून को कंपनी से रिलीज कर दिया था। इस बात से सभी लोग नाखुश नजर आए थे। फैंस भी काफी गुस्सा हुए थे। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अब अपनी नई पारी की शुरूआत कर दी है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अब नई रेसलिंग कंपनी खोल दी है। इस रेसलिंग कंपनी में उनका साथ EC3 निभा रहे हैं। ये बहुत बड़ी खबर स्ट्रोमैन को लेकर सामने आ रही है। पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उठाया बहुत बड़ा कदमWWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन का करियर काफी शानदार रहा। कई चैंपियनशिप ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कंपनी में हासिल की थी। पिछले साल अचानक उन्हें निकाल दिया गया। पिछले कुछ समय से कहा जा रहा था कि वो अब इम्पैक्ट रेसलिंग में डेब्यू करेंगे। AEW में उनके जाने की खबरें भी सामने आ रही थी। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अब अपना काम ही शुरू कर दिया है। ब्रॉन स्ट्रोमैन और EC3 अब नए ब्रांड के साथ नई शुरूआत करेंगे। दोनों ने नई रेसलिंग प्रमोशन खोलने का फैसला लिया है। एक प्रेस रिलीज के जरिए इस बात का पता चला। दोनों ने काफी अच्छी बात भी रेसलर्स के लिए लिखी। दोनों सुपरस्टार्स ने WWE के ऊपर भी तंज कसा।WWE News Updates@WWENewsUpdates2Braun Strowman.#BraunStrowman4:30 AM · Feb 7, 2022252Braun Strowman.#BraunStrowman https://t.co/1sUqF8RCr9इस कंपनी का पहला शो 31 मार्च को डैलस में होगा। खबर ये भी आई है कि कैरियन क्रॉस इस ब्रांड में डेब्यू कर सकते हैं। अभी तक ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। आने वाले समय में इस कंपनी को लेकर कई खुलासे किए जाएंगे। फैंस को काफी कुछ आने वाले समय में पता चलेगा। EC3 को भी पिछले साल WWE ने रिलीज किया था। वैसे कुछ हद तक देखा जाए तो दोनों ने सही फैसला लिया। हालांकि अपनी कंपनी को बड़ा बनाने के लिए दोनों को बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। WWE के साथ-साथ AEW इस समय रेसलिंग की बड़ी कंपनियों में शामिल हैं। अब देखना होगा कि स्ट्रोमैन और EC3 अपनी कंपनी को आगे ले जाने के लिए क्या करेंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन और EC3 द्वारा जल्द ही कोई बड़ा अपडेट फ्यूचर के लिए दिया जाएगा।