SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और रिकोशे (Ricochet) ने एक बड़ी जीत दर्ज की। दरअसल, SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के कंटेंडर्स हासिल करने के लिए टूर्नामेंट चल रहा था। इसके फाइनल्स में स्ट्रोमैन और रिकोशे ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और बड़ी जीत दर्ज की। अब वो रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाइयों द उसोज़ (The Usos) को चैलेंज करेंगे।SmackDown की शुरुआत में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे ने टीम बनाकर इम्पीरियम का सामना किया था। ब्रॉन स्ट्रोमैन और जियोवानी विंची ने मैच शुरू किया। यहां मॉन्स्टर ऑफ ऑल मॉन्स्टर्स ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और फिर लुडविग काइजर ने टैग लिया। स्ट्रोमैन ने एक साथ इम्पीरियम के दोनों सदस्यों की हालत खराब कर दी।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Gunther has been ejected from ringside! #SmackDown #WWE227Gunther has been ejected from ringside! #SmackDown #WWE https://t.co/fqZNGidvcaरिकोशे ने एंट्री की और लुडविग के खिलाफ उनकी जबरदस्त प्रतियोगिता देखने को मिली। काइजर ने अपना दबदबा बनाया और रिंगसाइड पर स्ट्रोमैन ने विंची को धराशाई किया। गुंथर और स्ट्रोमैन का कंफ्रंटेशन देखने को मिला। लुडविग ने ब्रॉन पर हमला किया और फिर विंची ने उनपर टॉप रोप से स्प्लैश लगाया।इम्पीरियम ने लगातार स्ट्रोमैन पर डॉमिनेट किया। बाद में रिकोशे को टैग मिला और उन्होंने हाई-फ्लाइंग मूव्स का इस्तेमाल किया। साथ ही शूटिंग स्टार प्रेस भी लगाया। इम्पीरियम ने फिर अच्छा तालमेल दिखाया और दबदबा बनाने की कोशिश की। बाद में ब्रॉन ने आकर विंची को धक्का दे दिया और फिर रिकोशे ने इम्पीरियम पर रोप्स के ऊपर चढ़कर मूव लगाया।रिकोशे और गुंथर ने एक-दूसरे को धक्का दिया। रेफरी ने गुंथर को बैकस्टेज भेज दिया। इसी तरह से लगातार एक्शन देखने को मिला और बहुत संघर्ष के बाद स्ट्रोमैन ने टैग लिया। उन्होंने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और विंची पर मॉन्स्टर बॉम्ब लगाया। उन्होंने रिकोशे को टैग देते हुए कंधों पर उठाया। पूर्व NXT सुपरस्टार ने स्प्लैश लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The team of @KingRicochet & Braun Strowman picks up the W!#WWE #SmackDown2812The team of @KingRicochet & Braun Strowman picks up the W!#WWE #SmackDown https://t.co/Rj4NOjBCfVWWE SmackDown के अगले एपिसोड में चैंपियनशिप मैच होगाब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे को अब द उसोज़ के खिलाफ बड़ा मैच मिलेगा। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए अगले हफ्ते मैच होगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे के पास अच्छा मोमेंटम है और ऐसे में उसोज़ के लिए दिक्कतें बढ़ सकती है। जे उसो ब्लू ब्रांड के एपिसोड में नज़र नहीं आए लेकिन अगले हफ्ते वो शो में आ सकते हैं।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@WWEUsos will defend the titles against @KingRicochet & Strowman NEXT WEEK! #SmackDown #WWE5918.@WWEUsos will defend the titles against @KingRicochet & Strowman NEXT WEEK! 🏆#SmackDown #WWE https://t.co/wBE8dKFJW9WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।