WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को जून 2021 में रिलीज कर दिया था। स्ट्रोमैन का 90 दिन का नॉन कम्पीट क्लॉज खत्म हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार अब वो जल्द ही इम्पैक्ट रेसलिंग में कदम रखेंगे। स्ट्रोमैन लगातार कुछ समय से सोशल मीडिया पर अपने फ्यूचर को लेकर कई चीजें टीज कर रहे थे। ये बात तो तय है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन कुछ बड़ा कदम जल्द उठाएंगे।
WWE ने इस साल 2 जून को ब्रॉन स्ट्रोमैन को कंपनी से रिलीज कर दिया था
2 जून को इस बार WWE ने स्ट्रोमैन को कंपनी से निकाल कर सभी को चौंका दिया था। WWE के इस निर्णय से कोई भी खुश नजर नहीं आया। स्ट्रोमैन ने अब अपने 90 दिन की शर्त पूरी कर ली है। फैंस लगातार उनके अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं।
कई रिपोर्ट्स में ये बात सामने आ गई है कि इम्पैक्ट रेसलिंग में अब ब्रॉन स्ट्रोमैन नजर आएंगे। डेव मैल्टजर ने भी अपनी रिपोर्ट में इस बात पर मुहर लगा दी है। मैल्टजर के अनुसार ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय इम्पैक्ट रेसलिंग के साथ टच में है और बातें भी चल रही है। हालांकि ये भी कहा गया है अभी तक उन्होंने डील साइन नहीं की है। रिपोर्ट के अनुसार 23 अक्टूबर को Bound for Glory में वो डेब्यू करेंगे।
वैसे WWE और AEW का फैन बेस काफी अच्छा है। इनकी तुलना में देखें तो इम्पैक्ट रेसलिंग ज्यादा चर्चा में नहीं रहता है। ऐसा हो सकता है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को अच्छी डील मिल रही हो। वैसे फैंस को इस बात की ज्यादा उम्मीद है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन AEW में कदम रखेंगे।
स्ट्रोमैन ने भी कुछ दिन पहले ट्वीट कर इम्पैक्ट रेसलिंग में जाने के संकेत दिए थे। उन्होंने अपने नाम का भी खुलासा किया था। शायद जल्द ही स्ट्रोमैन इस बारे में पूरी जानकारी दे देंगे। स्ट्रोमैन का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है। सभी रेसलिंग कंपनियों को पता है कि उनके लिए स्ट्रोमैन क्या कर सकते हैं। WWE को भी स्ट्रोमैन ने काफी अच्छा बिजनेस दिया था।