WWE ने इस साल जून में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को रिलीज कर दिया था। WWE मेन रोस्टर में छह साल ब्रॉन स्ट्रोमैन ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था। स्ट्रोमैन का WWE में बहुत बड़ा रोल था और जब उन्हें रिलीज किया गया तो सभी चौंक गए थे। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस बार ट्विटर पर अपने रिलीज को लेकर बड़ी बात कही है।WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को काफी अच्छा पुश दिया थाWWE से रिलीज होने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आए। स्ट्रोमैन ने ट्विटर पर इस बार फैंस के सवालों के जवाब दिए। एक फैन ने उनसे WWE रन को लेकर सवाल पूछा और इसके अलावा रिलीज होने की बात भी कही। ब्रॉन स्ट्रोमैन से पूछा गया कि क्या रिलीज होने के बाद वो अपसेट हुए थे। स्ट्रोमैन ने साफ कह दिया कि वो इस बात से खुश नहीं थे लेकिन ये बिजनेस है। ब्रॉन स्ट्रोमैन का दर्द यहां छलक रहा था। रिलीज होने के बाद इस तरह का बयान पहली बार स्ट्रोमैन ने दिया है।🦄April ramseur🦄@Queen1528@Adamscherr99 Were u upset when WWE released u?9:33 AM · Oct 5, 20211@Adamscherr99 Were u upset when WWE released u?Adam Scherr@Adamscherr99@Queen1528 Wasn’t happy but that’s Busniess9:41 AM · Oct 5, 202124@Queen1528 Wasn’t happy but that’s Busniessब्रॉन स्ट्रोमैन का WWE में बहुत बड़ा नाम था। किसी ने सोचा नहीं था कि अचानक उन्हें रिलीज कर दिया जाएगा। पिछले साल मेगा इवेंट में गोल्डबर्ग को हराकर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद भी लगातार वो टाइटल पिक्चर में शामिल रहे थे। रिलीज होने से पहले भी वो WWE चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल थे। WWE ने पिछले कुछ सालों में ब्रॉन स्ट्रोमैन को अच्छा पुश भी दिया था।स्ट्रोमैन अब किसी अन्य कंपनी में जल्द नजर आएंगे। कई रिपोर्ट्स में ये खबर सामने आ रही है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन जल्द ही इम्पैक्ट रेसलिंग में डेब्यू करेंगे। AEW से भी ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय संपर्क में बने हुए है। स्ट्रोमैन ने अभी अपने फ्यूचर को लेकर कोई बड़ा खुलासा नहीं किया है। जल्द ही वो इस बात का ऐलान करेंगे। फैंस भी ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन का अगला कदम क्या होगा। वैसे देखा जाए तो ब्रॉन स्ट्रोमैन के AEW में जाने के चांस ज्यादा नजर आ रहे हैं।