WWE ने इस साल जून में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को कंपनी से निकाल कर सभी को चौंका दिया था। ब्रॉन स्ट्रोमैन अब अपने अगले मूव की तैयारी में है और जल्द ही वो बड़ा ऐलान करेंगे। ट्विटर के जरिए स्ट्रोमैन ने ये बात फैंस को बता दी है। दरअसल ट्विटर पर उनसे रेसलिंग प्रमोशन ज्वाइन करने को लेकर सवाल पूछा गया था। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जवाब देते हुए कह दिया कि जल्द ही वो इसके लिए अपने दिमाग को तैयार कर लेंगे।Dustin FlyBoy Branch@DILLEST83@Adamscherr99 Looking at any company to perform in bro cause we miss you frfr9:35 AM · Oct 5, 20211@Adamscherr99 Looking at any company to perform in bro cause we miss you frfrपूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन की जल्द होगी रिंग में वापसीब्रॉन स्ट्रोमैन के इस ट्वीट से पता चल गया है कि वो जल्द ही किसी कंपनी में एंट्री करेंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने फ्यूचर को लेकर निर्णय ले लिया है। फैंस बेसब्री से ब्रॉन स्ट्रोमैन की रिंग में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। Adam Scherr@Adamscherr99@DILLEST83 Making my mind up soon.9:39 AM · Oct 5, 2021171@DILLEST83 Making my mind up soon.फाइटफुल सलेक्ट की रिपोर्ट में कुछ दिन पहले बड़ी खबर सामने आई थी। रिपोर्ट के अनुसार इम्पैक्ट रेसलिंग में ब्रॉन स्ट्रोमैन नजर आ सकते हैं। इस महीने के अंत में इम्पैक्ट रेसलिंग का बहुत बड़ा पीपीवी होगा। शायद स्ट्रोमैन यहां अपना डेब्यू कर सकते हैं। अगर स्ट्रोमैन ये करेंगे तो फिर ये WWE के लिए बड़ा झटका होगा। WWE ने ब्रॉन स्ट्र्रोमैन को निकालने का असली कारण अभी तक नहीं बताया। बजट में कमी के कारण ये फैसला लिया गया था। हालांकि ये बात कुछ हद तक गलत है। इस साल WWE के बजट में बहुत बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे बड़े सुपरस्टार को WWE द्वारा अचानक रिलीज करना किसी को समझ नहीं आया। स्ट्रोमैन भी कह चुके हैं कि उन्हें बहुत दुख हुआ था लेकिन ये बिजनेस है। खैर अब WWE में तो ब्रॉन स्ट्रोमैन नजर नहीं आएंगे। WWE से रिलीज हुए सुपरस्टार्स AEW में कदम रख रहे हैं। AEW द्वारा इन रेसलर्स को अच्छा पैसा भी दिया जा रहा है। ब्रॉन स्ट्रोमैन का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम हैं तो उन्हें भी अच्छा पैसा दिया जाएगा। टोनी खान को पता है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन उनकी कंपनी के लिए क्या कर सकते हैं। देखना होगा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन किस कंपनी में एंट्री करेंगे।