WWE द्वारा निकाले गए Braun Strowman ने एक बार फिर किया जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, पहले से ज्यादा तगड़े लुक में आए नजर

पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन मौजूदा समय में WWE का हिस्सा नहीं हैं
पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन मौजूदा समय में WWE का हिस्सा नहीं हैं

Braun Strowman: पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) उर्फ एडम सर्र (Adam Scherr) ने हाल ही में जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है। स्ट्रोमैन ने अपने WWE करियर की शुरूआत साल 2015 में वायट फैमिली मेंबर के रूप में की थी। उन्होंने इस ग्रुप में ब्रे वायट (Bray Wyatt), ल्यूक हार्पर (Luke Harper) और एरिक रोवन (Erik Rowan) को जॉइन किया था।

Ad
Ad

इसके एक साल बाद स्ट्रोमैन ने सिंगल्स स्टार के रूप में काम करना शुरू किया और वो साल 2021 में कंपनी द्वारा रिलीज किये जाने से पहले यूनिवर्सल चैंपियन बनने में भी कामयाब रहे थे। बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन ने हाल ही में ट्विटर पर पोस्ट-वर्कआउट की एक वीडियो अपलोड की और इस वीडियो में स्ट्रोमैन अपने पुराने फिजिक की तुलना में ज्यादा मस्क्यूलर और फिट नजर आ रहे हैं। वहीं, स्ट्रोमैन ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा-

"आप बोलते रहिए मैं काम करता रहूंगा।"

बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन 14 जुलाई को कर्ट एंगल के रिप्लेसमेंट के तौर पर प्रो रेसलिंग नाइट इवेंट में नजर आए थे। इसके अलावा वो रेसलिंग एंटरटेनमेंट सीरीज के डेब्यू शो में नजर आने वाले थे लेकिन शो के पोस्टपोन होने के बाद उन्होंने इस शो में नजर नहीं आने का फैसला किया और अब इस शो को कैंसिल कर दिया गया है।

WWE फैंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के फिजिक को लेकर प्रतिक्रिया दी

पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा ट्विटर पर पोस्ट-वर्कआउट वीडियो अपलोड किये जाने के बाद से ही फैंस से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं।

Ad

(उन्हें WWE में मिस करता हूं, लेकिन मैं खुश हूं कि वो अपने अनुसार काम कर रहे हैं।)

Ad

(मैं आपको WWE में मिस कर रहा हूं मॉन्स्टर अमंग मैन।)

Ad

(एक सेकेंड के लिए लगा कि आप अर्नोल्ड की तरह दिखने के लिए वैक्यूम/डबल बाइसेप करने वाले हैं।)

Ad

(आपके शोल्डर्स & बैक इतने बड़े हैं कि आप WWE को एक नए एरा में पहुंचाने की क्षमता रखते हैं।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications