WWE ने कुछ महीने पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को रिलीज कर दिया था। इस फैसले से कोई भी खुश नजर नहीं आया। रिलीज के बाद से ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी फिजिक काफी तगड़ी बना ली है। सोशल मीडिया पर लगातार स्ट्रोमैन एक्टिव भी रहते हैं। इस बार भी इंस्टाग्राम पर स्ट्रोमैन ने शानदार तस्वीर पोस्ट की है। स्ट्रोमैन ने खुद अपनी फिजिक के बारे में जानकारी दी। 18 घंटे उपवास रखने के बाद स्ट्रोमैन की ये फिजिक देखकर आप हैरान हो जाएंगे। स्ट्रोमैन की बॉडी काफी जबरदस्त अब लग रही है।पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इंस्टाग्राम पर डाली तस्वीरWWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन का काफी अच्छा नाम रहा। कंपनी के बड़े सुपरस्टार वो रहे। अपनी फिजिक पर स्ट्रोमैन ने हमेशा बहुत अच्छा काम किया और इसका फल भी उन्हें मिला। स्ट्रोमैन ने लगातार अपनी फिजिक को लेकर फैंस को अपडेट दिया। इस बार भी इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर स्ट्रोमैन ने अपलोड की। स्ट्रोमैन ने अपने फैंस से सवाल भी पूछा कि क्या उन्हें अपने वजन को और बढ़ाना चाहिए या फिर घटाना चाहिए। स्ट्रोमैन का वजन अभी लगभग 350 पाउंड है। View this post on Instagram A post shared by Adam Scherr (@adamscherr99)स्ट्रोमैन ने अपनी फिटनेस पर हमेशा अच्छा काम किया। खासतौर पर पिछले चार-पांच सालों में उनकी बॉडी में खास परिवर्तन आया। WWE मेन रोस्टर में स्ट्रोमैन साल 2015 में आए थे। इसके बाद से उन्हें बहुत सफलता मिली। टाइटल पिक्चर में साल 2017 के बाद वो हमेशा नजर आए। हालांकि बड़ा टाइटल हासिल करने के लिए उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा। पिछले साल मेगा इवेंट में स्ट्रोमैन ने गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी।शुरूआत में जब ब्रॉन स्ट्रोमैन आए थे तब उनकी बॉडी का शेप अलग था। कुछ सालों बाद स्ट्रोमैन ने अपनी बॉडी में काम किया और पूरा शेप बदल दिया। इस समय भी वो अपनी फिजिक पर लगातार काम कर रहे हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अभी तक किसी अन्य कंपनी में डेब्यू नहीं किया है। कई रिपोर्ट्स में खबरें सामने आ रही है कि वो इम्पैक्ट रेसलिंग में कदम रख सकते हैं। स्ट्रोमैन ने भी अपने फ्यूचर को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं दिया है।