रॉयल रंबल में ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। रॉयल रंबल को अब ज्यादा समय नहीं बचा है। तीन हफ्ते मात्र इस बड़े पीपीवी के लिए बचा है। लेकिन नई रिपोर्ट के अनुसार ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए अच्छी खबर नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार स्ट्रोमैन अभी भी अपनी इंजरी से रिकवर नहीं कर पाए है। एल्बो सर्जरी को सही होने में अभी भी काफी वक्त उन्हें लगेगा। अभी पूरी तरह वो फिट नहीं है।
नवंबर महीने से ब्रॉन स्ट्रोमैन रैसलिंग करने नहीं उतरे है। इस बीच टीएलसी में उनका मैच बैरन कॉर्बिन के साथ रखा गया था,यहां पर भी रिंग में तो वो आए लेकिन रैसलिंग नहीं की। नवंबर में ही एल्बो सर्जरी उनकी हुई थी। टीएलसी में नो डिस्क्वालिफिकेशन मैच बैरन कॉर्बिन के साथ उनका था। जिसमें बॉबी रूड, चैड गेबल, कर्ट एंगल, फिन बैलर, अपोलो क्रूज और हीथ स्लेटर ने बैरन कॉर्बिन को पीटकर स्ट्रोमैन का साथ दिया था।
PWInside के माइक जॉनसन के अनुसार,"अभी भी ब्रॉन स्ट्रोमैन पूरी तरह फिट नहीं है। अभी उन्हें वापसी के लिए कुछ हफ्ते और लगेंगे। और इसका सीधा सीधा ये मतलब है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन अब सीधे रॉयल रंबल में फाइट करते हुए नजर आएंगे।
रॉ में स्ट्रोमैन और लैसनर के सैगमेंट से फैंस काफी नाराज भी है। क्योंकि इस सैगमेंट में ज्यादा कुछ खास था नहीं। ब्रॉक लैसनर रिंग के चारों तरफ घूमकर ब्रॉन स्ट्रोमैन को देखकर चले गए। इससे यहीं पता चलता है कि स्ट्रोमैन अभी पूरी तरह फिट नहीं है। WWE भी ब्रॉन स्ट्रोमैन को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है। 27 जनवरी को रॉयल रंबल का आयोजन होगा। इन दोनों के बीच ये जबरदस्त मैच यहां पर होगा। कौन इस मैच का विजेता बनेगा इसके लिए रॉयल रंबल का इंतजार करना पड़ेगा।
Get WWE News in Hindi here