WWE से निकाले गए ब्रॉन स्ट्रोमैन जल्द अपने करियर को लेकर करेंगे बड़ा ऐलान, इंस्टाग्राम पर डाली जबरदस्त पोस्ट

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बड़ी चीज टीज की
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बड़ी चीज टीज की

WWE से जाने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रहे हैं। इस बार इंस्टाग्राम पर उन्होंने बड़ी चीज टीज कर दी। जल्द ही स्ट्रोमैन कुछ बड़ा ऐलान करेंगे। रिलीज के बाद स्ट्रोमैन लगातार इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस से जुड़े हुए हैं। अपने फैंस को इस बार स्ट्रोमैन ने संदेश दिया। अपने करियर को लेकर वो बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

ब्रॉन स्ट्रोमैन की इंस्टाग्राम स्टोरी
ब्रॉन स्ट्रोमैन की इंस्टाग्राम स्टोरी

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पिछले साल WWE में यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी

हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के ऊपर भी निशाना साधा था। WWE ने जून में इस साल स्ट्रोमैन को रिलीज कर दिया था। ये फैंस के लिए बहुत बड़ी चौंकाने वाली खबर थी। शायद इसके बारे में खुद ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी पता नहीं था।

WWE में अभी तक ब्रॉन स्ट्रोमैन ने काफी अच्छा काम किया था। शुरूआत से ही वो फैंस की नजरों में आ गए थे। इसके बाद साल 2017 से उन्हें WWE ने पुश देना शुरू किया। लगातार वो टाइटल पिक्चर में नजर आए। पिछले साल गोल्डबर्ग को हराकर मेगा इवेंट में स्ट्रोमैन ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी।

ब्रे वायट के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप गंवाने के बाद स्ट्रोमैन WWE टाइटल पिक्चर में नजर आए। Raw के मेन इवेंट का हिस्सा वो लगातार रहे थे। अचानक उन्हें रिलीज करने से कोई भी खुश नजर नहीं आया। फैंस ने WWE के ऊपर कई तरह के आरोप लगाए। स्ट्रोमैन ने अब नई टीज कर के फैंस को चिंता में डाल दिया। शायद वो जल्द ही आगे AEW में नजर आ सकते हैं। इस बात का ऐलान वो कर सकते हैं।

कई रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि सीएम पंक और डेनियल ब्रायन अब AEW में नजर आएंगे। अगर ऐसा होगा तो फिर WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन को वापस भी ला सकता है। स्ट्रोमैन अगर AEW में जाएंगे तो उन्हें काफी फायदा होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now