हाल ही में हिरण का शिकार करने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उसकी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली। लोगों ने इसको लेकर उनको काफी बुरा भला कहा और उनकी कड़ी निंदा भी की। हालांकि कुछ लोगों ने उनके इस कार्य की तारीफ भी की। लेकिन नकारात्मक प्रतिक्रियाएं इतनी अधिक थीं कि मजबूरी में उनको ट्विटर पर कमेंट्स डिसेबल करने पड़े।
ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा शेयर की गई फोटो हम यहां नहीं दिखा सकते क्योंकि वो तस्वीर कुछ लोगों को विचलित कर सकती है। इसके अलावा हम जानकारों के प्रति किसी भी तरह की क्रूरता का समर्थन नहीं करते। आप ब्रॉन स्ट्रोमैन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाकर फोटो देख सकते हैं।
गौरतलब है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन ब्रांड स्प्लिट के बाद से रॉ के सबसे बड़े सुपरस्टार बनकर उभरे हैं। सभी को विश्वास है कि वह जल्द ही यूनिवर्सल टाइटल जीतने वाले हैं। वह फिलहाल एल बेबीफेस की भूमिका में नजर आ रहे हैं। उनको रॉयल रम्बल में ब्रॉक लैसनर से भिड़ना है। इस मुकाबले में यूनिवर्सल चैंपियनशिप दांव पर लगी होगी।
हालांकि वैसे तो अमेरिका के कई हिस्सों में शिकार पर कोई कानूनी प्रतिबन्ध नहीं है पर जानवरों को प्यार करने वाले और उनके लिए काम करने वालों को यह चीज रास नहीं आती। इसलिए जबसे ब्रॉन ने वह तस्वीर पोस्ट की, उनको ट्विटर पर बहुत ही ज्यादा हीट (नकारात्मक प्रतिक्रिया) मिल रही है। मजबूरन उनको कमेंट्स डिसेबल करने पड़े हैं।
(ब्रॉन स्ट्रोमैन के इस काम के लिए उनको अनफॉलो कर दिया)
(ब्रॉन स्ट्रोमैन क्या तुमको अपनी सोच उन बेजुबान और मासूम जानवरों जिनको तुम मार डालते हो, पर थोपने में कोई झिझक नहीं होती)
ज्यादातर कमेंट्स ऐसी भाषा मे हैं कि उनको यहां नहीं दिखया जा सकता। फिर भी कुछ यूज़र्स ब्रॉन के सपोर्ट में भी आए।
( शिकार करना असली मर्दों वाला काम है, ब्रॉन तुमने बढ़िया काम किया इसके लिए बधाई)
(मुझे समझ नहीं आ रहा लोग क्यों ब्रॉन को ही निशाना बना रहें हैं। आखिरकार उसने सिर्फ एक जानवर को ही निशाना बनाया। जब मैकडोनाल्ड में हजारों जानवर मारे जाते हैं तब कौन बोलता है?)
इस मामले ने तूल पकड़ लिया तो ब्रॉन को रिंग में भी हीट मिलने की संभावना है। ऐसे में उनको मिल रहा पुश भी खतरे में पड़ सकता है।
Get WWE News in Hindi here