NXT सुपरस्टार लार्स सुलिवन WWE मेन रोस्टर में डेब्यू करने वाले सबसे नए रैसलर्स में से एक हैं। अगर आप NXT को फॉलो करते होंगे, तो आपको पहले से ही इस रैसलर के बारे में पता होगा। WWE के सबसे नए मॉन्स्टर लार्स सुलिवन ने रैसलमेनिया 35 की अगली रात रॉ में डेब्यू करते हुए रॉ के पूर्व जनरल मैनेजर कर्ट एंगल पर अटैक कर दिया था। लार्स सुलिवन यही नहीं रुके,और अगली रात स्मैकडाउन लाइव में भी उनका कहर जारी रहा।जहां उन्होंने स्मैकडाउन टैग-टीम चैंपियंस हार्डी बॉयज पर हमला बोल दिया और जमकर उन दोनों पर अपने मूव्स की बरसात कर दी। सुलिवन को मेन रोस्टर में आये हुए केवल दो दिन हुए है, फिर भी इतने कम समय में उन्होंने WWE में अपनी छाप छोड़ दी है।
हालांकि अभी तक इस बारे में कोई अपडेट नहीं आया है कि वो मेन रोस्टर में किस ब्रांड का हिस्सा होंगे, और कौन वो पहला सुपरस्टार होगा, जिनसे उनकी पहली भिड़ंत होगी।
लार्स सुलिवन के बारे में कहा जाता है, की WWE में उनके हाथ सबसे बड़े हैं। WWE में इस समय काफी कम ऐसे रैसलर हैं, जो ताक़त में इस मॉन्स्टर का सामना कर सकता हो। अब जब हम मॉन्स्टर्स की बात कर रहें हैं, तो "मॉन्स्टर अमंग मेन" ब्रॉन स्ट्रोमैन को कैसे भूल सकते हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अभी हाल ही में रैसलमेनिया 35 में आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीता है, इस मैच में उन्होंने सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने का रिकॉर्ड भी बनाया था। इससे पहले वो क्राउन ज्वैल में भी ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच जीत चुके हैं। आपको बता दें की उस मैच में 50 रैसलर्स ने हिस्सा लिया था।
अगर बात की जाए इन दोनों रैसलर्स के शारीरिक बनावट की तो जहां ब्रॉन स्ट्रोमैन 6 फीट 8 इंच लम्बे और 175 किलो वजन के हैं, वहीं लार्स सुलिवन 6 फीट 3 इंच लम्बे और 150 किलो वजन के है। भले ही लार्स सुलिवन स्ट्रोमैन से कम हैं, फिर भी वो ताक़त में स्ट्रोमैन से कम नही है।
हालांकि अभी तक स्ट्रोमैन और सुलिवन के बीच मैच नहीं हुआ है, अगर इन दोनों के बीच मैच होता है, तो उसमें कौन जीतेगा? ये कहना काफी मुश्किल है। अगर स्ट्रोमैन का इतिहास देखा जाए तो दुनिया के सबसे बड़े एथलीट बिग शो को हरा चुके हैं, जो की ना केवल स्ट्रोमैन से लम्बे हैं, बल्कि वो स्ट्रोमैन से ज्यादा ताक़तवर भी है। फिर भी स्ट्रोमैन ने बिग शो को हरा दिया। यानि कहने का मतलब ये है की जब स्ट्रोमैन 7 फीट के बिग शो को हरा सकते हैं, तो वो अपने से 5 इंच छोटे लार्स सुलिवान को भी हरा सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं