WWE सुपरस्टार को लेकर ब्रॉन स्ट्रोमैन की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आईWWE ड्राफ्ट को लेकर अभी से चर्चाएं शुरू हो गई है। ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) चाहते हैं कि मौजूदा NXT विमेंस चैंपियन राक्वेल गोंजालेज (Raquel Gonzalez) को रेड ब्रांड या ब्लू ब्रांड में WWE ने ड्राफ्ट करना चाहिए। स्ट्रोमैन ने एक तरह से WWE से ये बड़ी मांग की है। दरअसल WWE फॉक्स ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस से सवाल पूछा था और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस पर अपना बयान दिया। View this post on Instagram A post shared by WWE on FOX (@wweonfox)WWE ने जून में ब्रॉन स्ट्रोमैन को कंपनी से रिलीज कर दिया थाइस साल जून में WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिलीज कर सभी सभी को चौंका दिया था। रिलीज होने के बाद से WWE प्रोडक्ट पर लगातार ब्रॉन स्ट्रोमैन की नजरें बनी हुई है। मौजूदा NXT विमेंस चैंपियन राक्वेल गोंजालेज के साथ भी ब्रॉन स्ट्रोमैन हाल ही में कई जगहों पर नजर आए। WWE ने आने वाले ड्राफ्ट को लेकर सवाल पूछा था कि किस NXT सुपरस्टार को रेड ब्रांड या ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट होना चाहिए। इसका जवाब ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दिया। स्ट्रोमैन ने क्लियर कर दिया कि वो राक्वेल गोंजालेज को मेन रोस्टर में देखना चाहते हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दी अपनी प्रतिक्रियाराक्वेल गोंजालेज ने इस साल अप्रैल में NXT विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थी। तब से लेकर अभी तक उनकी बादशाहत कायम है। ब्रॉन स्ट्र्रोमैन और राक्वेल गोंजालेज का रियल लाइफ में काफी अच्छा रिलेशन हैं। हाल ही में राक्वेल ने एक मजेदार वीडियो क्लिप पोस्ट किया था। ये क्लिप सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ। स्ट्रोमैन जिम में वर्कआउट कर रहे थे और राक्वेल ने इसमें दखलअंदाजी दे दी। दोनों के बीच काफी अच्छी केमिस्ट्री इस दौरान नजर आई थी।ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने फ्यूचर को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी है। कई रिपोर्ट्स में ये खबर सामने आ गई है कि स्ट्रोमैन अब इम्पैक्ट रेसलिंग के साथ नजर आएंगे। हालांकि इस बारे में अभी तक क्लियर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फैंस को बहुत जल्द ब्रॉन स्ट्रोमैन बड़ा सरप्राइज देंगे। सोशल मीडिया पर फिलहाल काफी एक्टिव स्ट्रोमैन नजर आ रहे हैं। लगातार वो कुछ ना कुछ नई पोस्ट डालकर चर्चा का विषय बने हुए है।