एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी से पहले आखिरी रॉ एरिजोना में हुई। WWE ने इस रॉ के लिए 2 बड़े मैचों का एलान पहले ही कर दिया था। एलिमिनेशन चैंबर मैच लड़ने वाले मैंस और विमेंस सुपरस्टार्स के बीच मैच हुए। सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस, जॉन सीना, इलायस, फिन बैलर, द मिज़ और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच गौंटलेट मैच का एलान किया गया था। रॉ की शुरुआत भी गौंटलेट मैच के साथ ही हुई और शुरुआती 2 प्रतियोगियों के रूप में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने मैच लड़ना शुरु किया। दोनों सुपरस्टार के बीच काफी लंबे समय तक मैच हुआ और आखिर में सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस को पिन किया। सैथ ने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया और मैच में 1 घंटे से ज्यादा का समय बिताया जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। मैच में रोमन रेंस, जॉन सीना, इलायस, फिन बैलर और सैथ रॉलिंस के एलिमिनेट होने के बाद द मिज़ रिंग में बचे थे और मैच के आखिर प्रतियोगी ने ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एंट्री की। स्ट्रोमैन ने आते ही मिज भाग गए लेकिन स्ट्रोमैन उऩ्हें पकड़ कर लाए और रिंग में लाकर पीटा। स्ट्रोमैन ने आखिर में द मिज़ को हराकर गौंटलेट मैच को अपने नाम किया। मैच खत्म हो जाने के बाद भी स्ट्रोमैन ने 2-2 बार पावरस्लैम दिया। इसे भी पढ़ें: ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा धमकी दिए जाने के बाद पॉल हेमन का जबरदस्त पलटवार जीत हासिल करने के बाद स्ट्रोमैन बैकस्टेज की ओर जा रहे थे। तभी WWE की एंकर चार्ली क्रूसो ने स्टेज पर आकर स्ट्रोमैन से मैच और एलिमिनेशन चैंबर को लेकर सवाल किया। स्ट्रोमैन ने उसका जवाब देते हुए कहा, "मुझे अनजान चीजों से डर नहीं लगता, अनजान चीजें मुझसे डरती हैं। गौंटलेट मैच की तरह ही एलिमिनेशन चैंबर मैच का नतीजा भी यही होने वाला है और उसके बाद मैं ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ रैसलमेनिया मैच लडूंगा। तुम सुन रहे हो ना बीस्टी बॉय, मेरी और तुम्हारी दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई है। रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को इन हाथों की ताकत का अंदाजा हो जाएगा।"
एलिमिनेश चैंबर मैच को जीतने वाले सुपरस्टार को रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलेगा। इसके अलावा स्ट्रोमैन ने मैच के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, "मुझे कोई भी नहीं रोक सकता, मैं सबका बुरा हाल कर दूंगा। बीस्ट तुम ध्यान दो, मैं रैसलमेनिया में आ रहा हूं।"