अंडरटेकर की एंट्री के बाद अब इस समय ब्रे वायट ही एक ऐसे है जो धमाल मचा रहे हैं। ये साल पूरा ब्रे वायट के नाम रहा है। द फीन्ड के किरदार में उन्होंने जबरदस्त रोल निभाया है। WWE ने भी उन्हें पुश दिया। क्राउन ज्वेल में सैथ ऱॉलिंस को हराकर द फीन्ड यूनिवर्सल चैंपियन बन गए।
सर्वाइवर सीरीज़ 2019 में द फीन्ड का मुकाबला डेनियल ब्रायन के साथ होगा। पहली बार द फीन्ड अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। पहले ये कहा जा रहा था कि द फीन्ड का मुकाबला ब्रॉक लैसनर और एडम कोल के साथ ट्रिपल थ्रेट मैच में होगा। चैंपियन VS चैंपियन मुकाबला हमेशा सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में देखने को मिलता है। इस बार NXT भी सर्वाइवर सीरीज का हिस्सा है तो फिर ये ट्रिपल थ्रेट मुकाबला होता। ट्रिपल एच ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ये कहा था कि ट्रिपल थ्रेट मुकाबले का आइडिया अच्छा था लेकिन इससे अच्छा पेपर पर लैसनर और रे मिस्टीरियो का मैच था।
ये भी पढ़ें: 5 चीज़ें जो Survivor Series 2019 के लिए WWE प्लान कर सकता है
डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में कई बातों का खुलासा किया है। मैल्टजर ने कहा कि फीन्ड को काफी लंबे समय के लिए लैसनर से दूर रखा गया है। ब्रे को अभी पुश दिया जा रहा है और इस सुपर गॉय से उन्हें दूर रखा जाएगा।और वो सुपर गॉय लैसनर ही हैं। मैल्टजर ने रोमन रेंस के साथ आने वाले समय में द फीन्ड के मुकाबले की बात भी कही है।
मैल्टजर ने कहा,"ट्रिपल एच ने भी कहा कि लैसनर, कोल और फीन्ड के मैच के बारे में सर्वाइवर सीरीज में विचार किया जा रहा था। लेकिन लैसनर और मिस्टीरियो का मैच इस समय सही रहेगा। इसका मतलब ये होगा कि फीन्ड और लैसनर के लिए आगे बहुत कुछ अभी बचा हुआ है। इस समय फीन्ड को लैसनर से दूर ही काफी समय के लिए रखा जाएगा। जिस तरह का पुश फीन्ड को दिया जा रहा है उससे साफ है कि वो लैसनर से दूर ही रहेंगे। रोमन रेंस के साथ भी आने वाले समय में उनका मुकाबला होगा"।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि लैसनर और फीन्ड सर्वाइवर सीरीज में अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर लेंगे। रॉयल रंबल तक बेल्ट उनके पास ही रहेगी। फीन्ड को अभी WWE द्वारा बिल्ड किया जा रहा है। तो इसका सीधा-सीधा मतलब है कि रेसलमेनिया 36 में हमें फीन्ड और लैसनर का मुकाबला देखने को मिल सकता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं