स्मैकडाउन का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहा था। एपिसोड के दौरान हमें फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान टेबल पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप रखी थी और ब्रे वायट भी वहां मौजूद थे। वायट ने कहा कि चैंपियनशिप में कुछ कमी है।इसके बाद वह जादूगर की पोशाक में आए और उन्होंने टाइटल का रंग पूरी तरह से बदल गया। अब हमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप नीले रंग की देखने को मिलने वाली है। इसका सबसे कारण यह भी है कि डब्लू डब्लू ई (WWE) ने 2016 में यह टाइटल रॉ के लिए बनाई थी जो लाल रंग को दर्शाती है।YOWIE WOWIE! 😍😍Would you take a look at that new 💙BLUE💙 #UniversalChampionship? #SmackDown @WWEBrayWyatt pic.twitter.com/kVW5CbcdKM— WWE (@WWE) November 16, 2019ये भी पढ़ें:- भारतीय मूल के WWE रेसलर ने बतौर चैंपियन बनाया बड़ा रिकॉर्ड अब क्योंकि यह बेल्ट स्मैकडाउन का हिस्सा बन गयी है जो ब्लू रंग को रिप्रेजेंट करती है तो टाइटल का रंग बदलना तो लगभग तय था। देखा जाए तो चैंपियनशिप इतनी ज्यादा खास नजर नहीं आ रही है। WWE को यूनिवर्सल टाइटल में कुछ और बदलाव जरूर करना चाहिए जिससे बेल्ट का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाए। "All you have to do is say that ONE magical word." - @WWEBrayWyatt #SmackDown pic.twitter.com/3HsLyc4T96— WWE on FOX (@WWEonFOX) November 16, 2019इस सैगमेंट के बाद मेन इवेंट में हमें मिज़ टीवी का एपिसोड देखने को मिला। इस दौरान भी वायट ने अपनी नई चैंपियनशिप को फिर दर्शाया।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं