Bray Wyatt Family And Wrestlers Gave Tribute: पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट का 24 अगस्त 2023 को केवल 36 साल की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया था। उनकी मृत्यु ने रेसलिंग जगत को झकझोर कर रख दिया था। हाल ही में उनके निधन को एक साल पूरे हो गए। अब ब्रे के करीबियों के अलावा रेसलिंग जगत की कई बड़ी हस्तियों ने उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।ब्रे वायट के करीबी ब्रॉन-स्ट्रोमैन ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वो हर दिन उनको याद करते हैं। View this post on Instagram Instagram Postवहीं, ब्रे के साथ काम कर चुकी एलेक्सा ब्लिस ने कहा कि वो अपने पूर्व WWE पार्टनर को मिस करती हैं। View this post on Instagram Instagram Postनाया जैक्स ने भी कहा कि वो पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को काफी मिस करती हैं।इसके अलावा ब्रे वायट के अच्छे दोस्त और दिवंगत सुपरस्टार ल्यूक हार्पर की वाइफ अमांडा हुबेर ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। अमांडा ने कहा कि वो ब्रे को हमेशा प्यार करती रहेंगी।साथ ही, कैरियन क्रॉस ने अपने हाथ पर बने वायट से जुड़े टैटू की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। View this post on Instagram Instagram Postवहीं, ब्रे वायट के पूर्व टैग टीम पार्टनर मैट हार्डी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए X पर लिखा,"हमें इस महान इंसान को खोए हुए एक साल हो चुका है। वो शानदार पिता, रेसलिंग में मौजूद सबसे क्रिएटिव माइंड में से एक थे। मैं आपको मिस करता हूं, आपसे प्यार करता हूं मेरे भाई। आपकी आत्मा को शांति मिले।"WWE दिग्गज ब्रे वायट की पहली पुण्यतिथि पर उनकी मंगेतर और बहन ने उन्हें दी श्रद्धांजलि View this post on Instagram Instagram PostWWE दिग्गज ब्रे वायट की बहन मिका रोटूंडा और उनकी मंगेतर जोजो ऑफरमैन अभी तक उनके निधन से उबर नहीं पाई हैं। इन दोनों ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए ब्रे की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। ब्रे की बहन मिका ने इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,"इस दुनिया में विंडहैम (ब्रे वायट) के बिना एक साल। मैं इस दिन के आने को लेकर डरी हुई थी लेकिन इस चीज़ ने रूकने और यह कहने के लिए कई कारण दिए कि 'काश आप यहां यह देखने के लिए मौजूद होते।"'वहीं, पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट की मंगेतर जोजो ने लिखा,"आपके बिना एक साल बीत चुका है। आपकी आवाज सुने, आपकी हंसी सुने हुए, आपको किस किए हुए एक साल हो चुका है। मुझे अभी भी आपके द्वारा कही हुई आखिरी चीज़, आपकी आखिरी किस और आपके द्वारा बोली गई आखिरी आई लव यू याद है जिसके बाद आपने अपनी आंखें हमेशा के लिए बंद कर ली। मुझे वो दिन हमेशा याद रहेगा। उस दिन ने मेरी जिंदगी बदल दी। विंडहैम मैं और आपके बच्चे आपको काफी मिस करते हैं।" View this post on Instagram Instagram Post