Bray Wyatt के WWE फ्यूचर और वापसी को लेकर उनके पिता ने दिया खास अपडेट, सुनकर आपको अच्छा लगेगा

Pankaj
WWE सुपरस्टार को लेकर बड़ी खबर सामने आई
WWE सुपरस्टार को लेकर बड़ी खबर सामने आई

Bray Wyatt: WWE सुपरस्टार ब्रे वायट (Bray Wyatt) के पिता, माइक रोटुंडा (Mike Rotunda) ने हाल ही में अपने बेटे के रेसलिंग फ्यूचर पर एक आशाजनक अपडेट दिया।

मार्च में बॉबी लैश्ले के साथ WrestleMania 39 की स्टोरीलाइन अचानक समाप्त होने के बाद से वायट WWE टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए हैं। पिछले हफ्ते फाइटफुल सलेक्ट की रिपोर्ट से पता चला कि पूर्व WWE चैंपियन वापसी के करीब हैं।

Sportskeeda Wrestling के वरिष्ठ संपादक बिल एप्टर और Dr. Chris Featherstone के साथ एक विशेष इंटरव्यू में, रोटुंडा ने पुष्टि की कि ब्रे WWE में वापसी करेंगे।

आपने इंटरनेट पर बहुत सारी चीजें पढ़ी हैं, जिन पर मैं या मेरे मामले में, उनमें से किसी पर भी भरोसा नहीं करूंगा। इसलिए ब्रे वायट, मुझे यकीन है कि जल्द ही WWE में वापसी की उम्मीद है और हम करेंगे।

youtube-cover

ब्रे ने पिछले साल अक्टूबर में Extreme Rules में WWE में वापसी की थी। तब से उनका एकमात्र टेलीविजन मैच जनवरी 2023 में हुआ, जब उन्होंने Royal Rumble में एलए नाइट को हराया।

WWE सुपरस्टार ब्रे वायट को लेकर आया था अपडेट

कुछ दिन पहले Fightful Select की रिपोर्ट में बताया गया था कि कि वायट को फिलहाल रिंग में वापसी की इजाजत नहीं मिली है, लेकिन वो इसके करीब हैं। बताया गया था कि सितंबर में अगले महीने वो वापसी कर सकते हैं। रिपोर्ट में उनकी अनुपस्थिति के बारे में भी बताया गया था। रिपोर्ट में साफ बताया गया था कि वायट हॉस्पिटल में एडमिट थे। उनकी बीमारी जिंदगी और करियर को खत्म कर देने वाली थी।

ब्रे वायट का WWE में बहुत बड़ा नाम हैं। साल 2021 में उन्हें कंपनी द्वारा रिलीज किया गया था। इससे पहले उन्होंने शानदार काम किया था। जब उन्हें रिलीज किया गया था तब सभी चौंक गए थे। फैंस ने वीकली शोज में उनकी वापसी के चैंट्स भी लगाए। हालांकि वायट का WWE में दूसरा रन अभी तक कुछ खास नहीं रहा। कंपनी द्वारा उन्हें कुछ खास अंदाज में बिल्ड नहीं किया गया। फैंस ने उनसे बहुत उम्मीदें लगाईं थी लेकिन अभी तक कुछ भी अच्छा देखने को नहीं मिला। खैर अब देखना होगा कि उनकी वापसी कब होगी।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now