इस हफ्ते रॉ में ब्रे वायट ने एक बार फिर फैंस को चौंकाया। ब्रे वायट ने कर्ट एंगल पर इस बार हमला बोल दिया। फीन्ड अवतार में आकर उन्होंने ये काम किया। लेकिन ब्रे वायट ने ट्वीट कर कर्ट एंगल से इसके लिए माफी भी मांग ली है।रेसलमेनिया 35 के बाद जब से ब्रे वायट ने वापसी की है। तब से वो डब्लू डब्लू ई (WWE) के सबसे चर्चित रेसलर बन गए हैं। ब्रे वायट अब दो अवतारों में दर्शकों के सामने आते हैं। एक अवतार है फायरफ्लाई फन हाउस के होस्ट का, जो काफ़ी सौम्य नज़र आता है लेकिन है नहीं। दूसरा अवतार है खौफनाक फीन्ड का, जो रिंग में आकर कई दिग्गजों को धूल चटा चुका है।हालांकि WWE के अलावा वायट ने सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए उन लोगों से माफ़ी मांगी है, जो कभी उनके दुश्मन हुआ करते थे। जैसे क्रिस जैरिको, रोमन रेंस, न्यू डे।उन्होंनें आखरी बार जुलाई में माफ़ी मांगी थी, जब उन्होंनें रॉ रीयूनियन पर मिक फोली पर हमला किया था।ब्रे ने उनसे माफ़ी मांगते हुए उनका शुक्रिया अदा किया था। इस हफ्ते रॉ में मैकइंटायर और एलेक्जेंडर के बीच मुकाबला था। इस मैच में गेस्ट रैफरी के तौर पर कर्ट एंगल को रखा गया था। मैच शुरू होने से पहले ही मैकइंटायर ने एलेक्जेंडर को घायल कर दिया। इससे पहले कि वो कुछ कर पाते वायट ने अपने फीन्ड अवतार में आकर एंगल पर हमला कर दिया।मिक फोली वाली घटना को लेकर पहले ब्रे वायट ने माफी मांगी थी। और अब कर्ट एंगल से उन्होंने माफी मांगी है। पूर्व WWE चैम्पियन वायट ने कहा है कि वो अब भी एंगल से प्रेरणा लेते हैं और उम्मीद करते हैं की एंगल उन्हें माफ़ कर देंगे।Dear @RealKurtAngle,As a young man I idolized you. Today is no different. I hope you can understand. I’m sorry for what I have done. I wish you knew how much. This time it all has to be perfect. Revenge is a confession— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) August 7, 2019ब्रे वायट पूरे एक साल बाद समरस्लैम में अपनी वापसी करने वाले हैं। 11अगस्त (भारत में 12 अगस्त) को इसका आयोजन होगा। देखना यह है कि क्या वायट फिन बैलर को हराकर एक सफल वापसी कर पाएंगे?WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं