ब्रे वायट ने रॉ रीयूनियन एपिसोड के दौरान मिक फोली पर हमला करने के बाद ट्विटर के जरिए अपने इस हरकत के लिए हॉल ऑफ़ फेमर से माफ़ी मांगी है।23 जुलाई को हुए रॉ रीयूनियन एपिसोड में 40 से अधिक डब्लू डब्लू ई(WWE) लैजेंड्स ने हिस्सा लिया था, जिसमें स्टोन कोल्ड, हल्क होगन, रिक फ्लेयर और मिक फोली भी शामिल थे।रॉ रीयूनियन एपिसोड के दौरान मिक फोली रिंग में आकर उनके ऑल टाइम फेवरेट रॉ मोमेंट के बारे में बताने वाले थे। जब उन्होंने स्क्रीन की तरफ इशारा किया जहां उनके 1999 के WWE चैंपियनशिप जीत की क्लिप दिखाई जानी थी कि तभी लाइट्स चली गई और ब्रे वायट 'फीन्ड' रिंग में नज़र आए। जिसके बाद उन्होंने मिक फोली को उनके ही लोकप्रिय मूव मैंडीबल क्लॉ में जकड़ लिया।16 जुलाई को हुए रॉ में फिन बैलर पर हमला करने और WWE टेलीविजन पर अपने सैगमेंट फायरफ्लाई फनहाउस के जरिए दर्शकों को डराने के साथ-साथ ब्रे वायट पिछले कुछ हफ़्तों से सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं।यह भी पढ़े: आर ट्रुथ ने जॉन सीना के WWE रिकॉर्ड की बराबरी कीयह पूर्व वायट फैमिली लीडर पहले ही अपनी हरकतों के लिए WWE रोस्टर के कई रेसलर्स से माफ़ी मांग चुका हैं जिसमें रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस से लेकर न्यू डे भी शामिल हैं।अब ब्रे वायट ने मिक फोली पर हमले के दो दिन बाद ट्विटर के जरिए उनसे भी माफ़ी मांगी है।Dear @RealMickFoley, I’m sorry. But more importantly...thank you.— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) July 24, 2019इस ट्वीट में ब्रे वायट ने मिक फोली से माफ़ी मांगने के साथ-साथ उन्हें धन्यवाद भी दिया है। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के दौरान फायरफ्लाई फनहाउस सैगमेंट की वापसी हुई। हम आशा करते हैं कि आने वाले हफ्ते में हमें ब्रे वायट के फीऩ्ड कैरेक्टर के साथ-साथ फायरफ्लाई फनहाउस सैगमेंट भी देखने को मिलेगा। इसके साथ ही दर्शक समरस्लैम 2019 में ब्रे वायट के फिन बैलर के खिलाफ होने वाले इन-रिंग रिटर्न मैच के लिए भी काफी उत्सुक होंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं