आर ट्रुथ इस हफ्ते रॉ रीयूनियन की शुरुआत में ड्रेक मेवरिक के हाथों अपना टाइटल हार गए थे, लेकिन इस शो के ख़त्म होते-होते वह एक बार फिर चैंपियन बन गए। इसी जीत के साथ, आर ट्रुथ ऐसे 11वें डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार बने, जिन्होंने 10 या 10 से अधिक बार किसी एक टाइटल को जीता हो।मिक फोली ने मई, 2019 में 24/7 चैंपियनशिप का अनावरण किया था और तब से लेकर आज तक 15 अलग-अलग सुपरस्टार्स इस टाइटल को अपने नाम कर चुके हैं। वहीं रॉ रीयूनियन के दौरान 6 नए 24/7 चैंपियन देखने को मिले, जिसमें कैली कैली, पैट पैटरसन, जैरी ब्रिस्को, कैंडिस मिशेल, अलुन्ड्रा ब्लेज़ और टेड डी बियासी शामिल हैं।आर ट्रुथ से पहले WWE इतिहास में केवल 10 ऐसे सुपरस्टार हुए हैं जिन्होंने 10 या उससे अधिक बार किसी एक टाइटल को जीता हो। रॉ रीयूनियन एपिसोड में ड्रेक मेवरिक को हराने के साथ ही आर ट्रुथ इस लिस्ट में शामिल होने वाले 11वें सुपरस्टार बने।यह भी पढ़े: फेमस सुपरस्टार को WWE ने कर्ट एंगल के लोकप्रिय मूव को इस्तेमाल करने की इजाजत दी इस लिस्ट में शामिल 11 सुपरस्टार्स में 8 सुपरस्टार्स हार्डकोर चैंपियन रहे हैं। WWE स्टैट्स के अनुसार, रेवन क्रैश होली, स्टीव रिचर्ड्स, जेबीएल, टॉमी ड्रीमर, शॉन स्टासिएक और बबा रे डडली ने 10+ बार हार्डकोर टाइटल जीता था।Superstars who have held the same championship 10+ times in @WWE:- WWE Title: @JohnCena- World Tag: @EdgeRatedR, Billy Gunn- Hardcore: Raven, Crash Holly, Steven Richards, @JCLayfield, Shawn Stasiak, @THETOMMYDREAMER, Bubba Ray Dudley- #247Champion: @RonKillings#RawReunion— WWE Stats & Info (@WWEStats) July 23, 2019जॉन सीना अकेले ऐसे WWE सुपरस्टार हैं, जिन्होंने किसी बड़े टाइटल को 10 से अधिक बार जीता हो। वह अपने करियर में रिकॉर्ड 13 बार WWE चैंपियन जीत चुके हैं। इसके अलावा, ऐज और बिली गन ने भी लिस्ट में जगह बनाई है क्योंकि वह अपने करियर के दौरान 10 से अधिक बार वर्ल्ड टैग टाइटल्स को अपने नाम कर चुके हैं।ड्रेक मेवरिक अभी भी आर ट्रुथ की खोज कर रहे हैं, जो कि मेवरिक से टाइटल जीतने के बाद लिमोजिन कार की सहायता से एरीना से भाग निकले थे और ड्रेक की वाइफ रैने भी उसी कार में मौजूद थीं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं