साल के शुरूआत में हुए रॉयल रंबल में जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच चैंपियनशिप मैच हुआ था। जिसमें सीना ने चैंपियनशिप बैल्ट अपने नाम की थी। इसके बाद बैल्ट पर WWE ने एजे स्टाइल्स की नाम की प्लेट्स को हटाकर सीना के नाम की प्लेट्स लगाई।
अब एलिमिनेशन चैंबर में बैरन कॉर्बिन, जॉन सीना , ब्रे वायट, द मिज,डीन एंब्रोज और एजे स्टाइल्स के बीच चैंपियनशिप मैच हुआ। इस मैच को ब्रे वायट ने जीत लिया, और चैंपियनशिप बैल्ट अपने नाम कर ली। काफी लंबे समय से ब्रे वायट को WWE बड़ा पुश देना चाहता था। और इस बार एलिमिनेशन चैंबर में ये मौका मिला। ब्रे वायट ने जब WWE चैंपियनशिप जीती तो उस चैंपियनशिप पर दोनों तरफ जॉन सीना के नाम की प्लेट्स लगी हुई थी क्योंकि जॉन सीना अपना टाइटल डिफेंड कर रहे थे।
ये भी पढ़े: जॉन सीना के चैंपियन बनने के बाद चैंपियनशिप बैल्ट में बदलाव किया गया
लेकिन ब्रे वायट के चैंपियन बनने के बाद WWE ने जॉन सीना की नाम की प्लेट्स को हटाकर ब्रे वायट के नाम की प्लेट्स लगाई। जिसे आप नीचे वीडियों में देख सकते हैं।दरअसल ये बदलाव हर नए चैंपियन के बनने के बाद होता है। ताकि वो चैंपियनशिप उनके नाम की हो सके।