सर्वाइवर सीरीज में ब्रे वायट और डेनियल ब्रायन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। उससे पहले इस हफ्ते की स्मैकडाउन में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच आमना-सामना होना था। जब डेनियल ब्रायन मैच के बारे में बात कर रहे थे तभी वहां द मिज़ आ गए।द मिज़ और ब्रायन के बीच मुकाबला शुरू हुआ। डेनियल मुकाबला जीतने ही वाले थे कि तभी द फीन्ड रिंग में पहुंच गए। उन्होंने डेनियल को मेंडिबल क्लॉ दिया।ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स : 22 नवंबर, 2019शो के खत्म होने के बाद ब्रे वायट ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है जिसमें उन्होंने केवल यैस कहा है। वह पीपीवी से पहले डेनियल के साथ माइंड गेम्स खेल रहे हैं।Yes— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) November 23, 2019द फीन्ड ने डेनियल पर पहली बार हमला उस वक़्त किया था जब वह बैकस्टेज सैमी जेन से बात कर रहे थे। उसके बाद वह जानना चाहते थे कि फीन्ड ने उनपर हमला क्यों किया और इसी के चलते उन्होंने फीन्ड को सर्वाइवर सीरीज में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया। अब देखना यह होगा कि डेनियल ब्रायन द फीन्ड की माइंड गेम्स से कैसे बचते हैं। ऐसा हो सकता है कि सर्वाइवर सीरीज के खत्म होने पर फैंस को डेनियल ब्रायन के रूप में नया यूनिवर्सल चैंपियन देखने को मिले।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं