पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड के दौरान हमें फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट देखने को मिला था। इस दौरान टेबल पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप रखी थी और ब्रे वायट भी वहां मौजूद थे। वायट ने कहा कि चैंपियनशिप में कुछ कमी है। इसके बाद वह जादूगर की पोशाक में आए और उनके टाइटल का रंग पूरी तरह से बदल गया। अब हमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप नीले रंग की देखने को मिलने वाली है। इसका सबसे कारण यह भी है कि डब्लू डब्लू ई (WWE) ने 2016 में यह टाइटल रॉ के लिए बनाई थी जो लाल रंग को दर्शाती है।YOWIE WOWIE! 😍😍Would you take a look at that new 💙BLUE💙 #UniversalChampionship? #SmackDown @WWEBrayWyatt pic.twitter.com/kVW5CbcdKM— WWE (@WWE) November 16, 2019कई फैंस इस रंग से खुश नहीं है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे लेकर नाराजगी जताई है। ब्रे वायट ने इंस्टाग्राम पर इन लोगों को जवाब दिया है। क्राउन ज्वेल 2019 में द फीन्ड ने सैथ रॉलिंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। ब्रे वायट अब स्मैकडाउन का हिस्सा है और सैथ ऱॉलिंस रॉ का हिस्सा है। यूनिवर्सल चैंपियनशिप ब्लू ब्रांड में अब आ गई है।ये भी पढ़ें:- भारतीय मूल के WWE रेसलर ने बतौर चैंपियन बनाया बड़ा रिकॉर्ड View this post on Instagram Knash says he likes the blue title, so shut the hell up about it. A post shared by Windham Rotunda (@thewindhamrotunda) on Nov 17, 2019 at 5:17pm PSTब्रे वायट ने कड़ा जवाब फैंस को इसे लेकर दिया है। फैंस इस बेल्ट में और कुछ बदलाव चाहते थे। क्योंकि यह बेल्ट स्मैकडाउन का हिस्सा बन गयी है जो ब्लू रंग को रिप्रेजेंट करती है तो टाइटल का रंग बदलना तो लगभग तय था। वायट ने भी कड़ा जवाब अब दे दिया है। फिलहाल अब सर्वाइवर सीरीज में डेनियल ब्रायन के खिलाफ ब्रे वायट अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। वहां पर अब रिंग में ये बेल्ट नीले रंग में नजर आएगी। इन दोनों के बीच शानदार मैच होने की उम्मीद जताई जा रही है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं