इस हफ्ते स्मैकडाउन की शुरूआत मिज ने की। मिज ने फीन्ड और डेनियल ब्रायन को लेकर यहां पर बात की। लेकिन फायरफ्लाई फनहाउस के जरिए फीन्ड ने इसमें दखल दे दिया। फीन्ड ने बताया कि डेनियल टीएलसी पीपीवी में उनके खिलाफ नहीं लड़ सकते हैं। इसके बाद फीन्ड ने मिज की फैमिली पिक्चर दिखाकर माइंडगेम शुरू कर दिया। इसके बाद बैकस्टेज में मिज के ऊपर फीन्ड ने हमला कर दिया। ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर को कंपनी द्वारा WWE चैंपियनशिप हराने के 3 अच्छे विकल्प और 3 बुरे विकल्पइसके बाद WWE ने एक बड़ा एलान किया। टीएलसी पीपीवी में फीन्ड का मुकाबला द मिज के साथ होगा।JUST ANNOUNCED:@mikethemiz battles @WWE Universal Champion @WWEBrayWyatt at #WWETLC. #SmackDown pic.twitter.com/F40T2FkN8N— WWE on FOX (@WWEonFOX) December 7, 2019हमें अब ये तो पता चल गया कि फीन्ड और मिज के बीच मैच होगा। लेकिन ये मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नहीं होगा। वैसे उम्मीद की जा रही थी कि डेनियल ब्रायन के साथ फीन्ड का मैच होगा। लेकिन इस हफ्ते स्मैकडाउन में इस प्लान को बदल दिया गया है। फीन्ड का इस बार पूरी तरह निशाना शो की शुरूआत से ही मिज पर था। सर्वाइवर सीरीज में द फीन्ड और मिज का मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होना था। लेकिन उस समय मिज की जगह डेनियल ब्रायन आ गए थे। और अब मिज फिर से फीन्ड का मुकाबला करेंगे। 15 दिसंबर को इस पीपीवी का आयोजन होगा। फीन्ड और मिज अब इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है। फैंस के लिए भी ये एक ड्रीम मैच होगा।