30 नवंबर 2019 को मेक्सिको में डब्लू डब्लू ई (WWE) का सुपरशो होगा। ये शो धमाकेदार होने वाला है क्योंकि इसमें कई दिग्गज शामिल होंगे। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। मौजूदा रोस्टर के लगभग सभी सुपरस्टार्स इस इवेंट का हिस्सा होंगे। इसके लिए मैच कार्ड तैयार कर लिया गया है।ये भी पढ़ें: 5 बड़े कारण क्यों Survivor Series 2019 में रे मिस्टीरियो को WWE चैंपियन नहीं बनना चाहिएइस शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल इस शो में यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड का सामना द मिज से होने वाला था। लेकिन अब द फीन्ड के प्रतिद्वंदी को बदल दिया गया है। मिज की जगह अब फीन्ड का सामना रे मिस्टीरियो करेंगे। पहले रे मिस्टीरियो और हम्बर्टो कारिलो का मुकाबला ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन से होने वाला था। और अब रे मिस्टीरियो की जगह केन वैलासकेज फाइट करेंगे इस टैग टीम मैच में। EXCLUSIVA! @cainmma & @humberto_wwe enfrentarán a #TheOC en el SuperShow de #WWEMexico el 30 de noviembre‼️¿Quién ganará?🎫 COMPRA YA TUS BOLETOS: https://t.co/kcav4qRaIY pic.twitter.com/hSeyCE8ksk— WWE Español (@wweespanol) November 17, 201910 DÍAS, 10 BATALLAS‼️ No te pierdas la majestuosa lucha por el Campeonato Universal entre @reymysterio vs. el Demonio @WWEBrayWyatt en la Jaula de Acero del SuperShow de #WWEMexico el 30 de noviembre. ¿Con quién vas a venir❓🎟 BOLETOS ➡️ https://t.co/kcav4r8LAw@SuperboletosMx pic.twitter.com/r3JG1EzxG6— WWE Español (@wweespanol) November 16, 2019मेक्सिको में होने वाले शो का मैच कार्ड:-WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच: द फीन्ड ब्रे वायट VS रे मिस्टीरियो-WWE विमेंस टैग चैंपियनशिप मैच: कबुकी वॉरियर्स VS बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर-WWE यूनाइटेज स्टेट्स चैंपियनशिप मैच: एजे स्टाइल्स VS केविन ओवेंस-WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच: द रिवाइवल VS न्यू डे-केन वैलासकेज और हम्बर्टो कारिलो VS ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन-सैथ रॉलिंस VS रैंडी ऑर्टनफैंस भी इस शो को लेकर काफी उत्साहित है। टिकटों की बिक्री पहले ही शुरू हो गई थी और टिकट काफी जल्द यहां पर बिक रहे हैं। रे मिस्टीरियो और केन वैलासकेज का ये होमटाउन है। तो इन्हें यहां पर जबरदस्त सपोर्ट मिलेगा। शायद इसी वजह से मिज की जगह यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रे मिस्टीरियो को जगह दी गई है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं