"मैं आपको मिस करती हूं"- WWE दिग्गज Bray Wyatt की बहन ने खास दिन पर दिया भावुक संदेश, फेमस Superstar की भी आई प्रतिक्रिया

Ujjaval
WWE दिग्गज ब्रे वायट की बहन का आया भावुक संदेश
WWE दिग्गज ब्रे वायट की बहन का आया भावुक संदेश

Bray Wyatt: WWE दिग्गज ब्रे वायट (Bray Wyatt) का थोड़े समय पहले निधन हो गया था। रेसलिंग जगत के लिए यह काफी बड़ा झटका था। वायट का सिर्फ 36 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहना चौंकाने वाली बात थी। वायट के WWE में रिटर्न को एक साल हो गया है और अब उनकी बहन ने इसपर प्रतिक्रिया दी है।

ब्रे वायट की बहन मिका रोटुंडा ने हाल ही में एक भावुक पोस्ट डालकर सभी फैंस का दिल जीत लिया। एक साल पहले Extreme Rules 2022 में ब्रे वायट की WWE में धमाकेदार वापसी देखने को मिली थी। उन्होंने इसी चीज़ पर खास मैसेज दिया और बताया कि वो अपने भाई को बहुत ज्यादा मिस करती हैं। उन्होंने पोस्ट में एक फोटो लगाई थी और इसपर उन्होंने मैसेज टाइप किया हुआ था। उन्होंने लिखा,

"एक साल पहले मेरे भाई ने WWE में वापसी की थी। मैं कभी भी उनके ब्रे वायट, द फीन्ड या कोई अन्य रेसलिंग कैरेक्टर के बारे में नहीं जानती थीं। मैं सिर्फ विंडहैम (ब्रे वायट का असली नाम) को बहुत अच्छे से जानती थीं। वो हमेशा ही दूसरों को अच्छा महसूस कराने की इच्छा रखते थे। उनके पास लाखों लोगों को अपनी मौजूदगी और शब्दों से जोड़ने की क्षमता थी। यह उनकी ओर से दुनिया को एक तोहफा था। अगर आप उन्हें मिस करते हैं, तो आपको बता दूं कि मैं भी उन्हें बहुत मिस करती हूं। अगर आपको दुःख पहुंच रहा है, तो मुझे भी दिक्कत हो रही है। अगर आपको उनका महत्व महसूस हो रहा है, तो मुझे भी हो रहा है।"

आप नीचे ब्रे वायट की बहन मिका रोटुंडा की इमोशनल पोस्ट देख सकते हैं:

WWE में Bray Wyatt के रिटर्न को एक साल होने पर दिग्गज विमेंस स्टार Natalya की आई प्रतिक्रिया

ब्रे वायट की बहन के अलावा WWE और AEW फैंस ने भी Extreme Rules 2022 में पूर्व WWE चैंपियन के रिटर्न को एक साल होने पर प्रतिक्रिया दी। रेसलिंग दिग्गज और पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन नटालिया ने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट का जवाब देते हुए वायट को ट्रिब्यूट दिया।

आप नीचे WWE दिग्गज नटालिया की खास पोस्ट देख सकते हैं:

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now