Crown Jewel: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) में ब्रे वायट (Bray Wyatt) का सैगमेंट देखने को मिला था। उन्होंने प्रोमो कट किया और उन्हें यहां फैंस की ओर से लगातार अच्छी प्रतिक्रिया मिली। हालांकि, इसके बाद उन्होंने बैकस्टेज जाते हुए फैंस से हाथ मिलाए और वो खुश नज़र आ रहे थे। WWE Crown Jewel में ब्रे वायट के बैकस्टेज जाते हुए एक वीडियो सामने आई WWE ने Raw के एपिसोड में ऐलान किया था कि ब्रे वायट Crown Jewel में नज़र आएंगे। ब्रे ने शानदार एंट्री की और इस दौरान सऊदी अरब के फैंस की प्रतिक्रिया देखने लायक थी। वायट ने रिंग में आकर प्रोमो कट किया और वो बहुत भावुक नज़र आए। वायट ने बताया कि वो अपनी कहानी का अंत करना चाहते हैं। 𝐃𝐫𝐚𝐕𝐞𝐧@WrestlingCovers"That is not the man that I want to be remembered as. My name is Bray Wyatt, and I came to re-write the ending to my story."- Bray Wyatt#WWECrownJewel27752"That is not the man that I want to be remembered as. My name is Bray Wyatt, and I came to re-write the ending to my story."- Bray Wyatt#WWECrownJewel https://t.co/o7xLtdAXT0पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनका परिवार रेसलिंग जगत में काफी सफल रहा है। ऐसे में उनपर भी अपना नाम बनाने का दबाव था और फैंस ने इसके जवाब में कहा कि वायट अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। वायट ने कहा कि मास्क पहनकर उन्होंने कई खतरनाक चीज़ें की हैं। ब्रे यहां पर द फीन्ड गिमिक को लेकर बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वो इसे पहनने के बाद किसी से नहीं डरते थे। बाद में वायट ने इस बात पर भी जोर दिया कि अब वो यह मास्क कभी नहीं पहनेंगे। अंकल हाउडी स्क्रीन पर नज़र आए और उन्होंने वायट को मास्क नहीं निकलने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने बताया कि ब्रे को लोगों को दर्द पहुंचाना जारी रखना चाहिए। ऐसा बोलते ही सैगमेंट अचानक से खत्म हो गया और WWE अपने अगले मैच को हाइप करने लग गया। फैंस के मन में सवाल था कि वायट ने साथ इसके बाद किया। एक वीडियो ट्विटर पर सामने आई है। इसमें वायट फैंस के बीच से बैकस्टेज आ रहे हैं। इस दौरान पूर्व WWE चैंपियन सभी फैंस को ग्रीट कर रहे हैं। उनके चेहरे पर स्माइल नज़र आ रही है और साफ लग रहा है कि उन्होंने अपना कैरेक्टर ब्रेक करते हुए फैंस से अच्छे से मुलाकात की। यह रहा वो वीडियो:Wrestling News@WrestlingNewsCoBray Wyatt broke character after his segment. He looks so happy to be back.2171245WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।