ब्रे वायट ने द फीन्ड के लिए नई WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट फैंस के सामने पेश की

द फीन्ड 
द फीन्ड 

पिछले हफ्ते रॉ में WWE यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड ने यह घोषणा कर दी थी कि फायरफ्लाई फनहाउस के अगले एपिसोड में वह एक नया चेहरा लेकर आएंगे। पूरे हफ्ते फैंस यह सोचते रहे कि द फीन्ड कौन-से नए चेहरे को अपने सैगमेंट में लेकर आएँगे। फिलहाल, फायरफ्लाई फनहाउस में 4 किरदार हैं हस्क्स द पिग बॉय, एबी द विच, मर्सी द बजार्ड, रेम्बलिंग रैबिट।

यह भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े दुश्मन जो असल जिंदगी में काफी अच्छे दोस्त हैं

फैंस ने जैसी उम्मीद की थी वैसा तो नहीं हुआ बल्कि ब्रे वायट ने इस हफ्ते स्मैकडाउन में अपने दूसरे किरदार द फीन्ड के लिए नई यूनिवर्सल चैंपियनशिप फैंस के सामने पेश की। उन्होंने कहा कि अगर उनके पास एक चैंपियनशिप है तो फीन्ड के पास भी होनी चाहिए।

WWE सर्वाइवर सीरीज में फीन्ड और डेनियल ब्रायन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला काफी अच्छा हुआ था। मुकाबला द फीन्ड ने जीता और अपने टाइटल का बचाव किया था।

उन्होंने डेनियल को आने वाले समय के लिए चैलेंज भी कर दिया है। रॉ के मेन इवेंट के दौरान द फीन्ड ने रिंग के नीचे से आकर डेनियल ब्रायन पर अटैक किया और उन्हें अपने साथ रिंग के नीचे ले गए।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
App download animated image Get the free App now