11 अक्टूबर के स्मैकडाउन के शो और 14 अक्टूबर के रॉ के एपिसोड में इस बार डब्लू डब्लू ई (WWE) ड्राफ्ट देखने को मिलेगा। इस बात का एलान पहले ही कर दिया गया है। अब फैंस की नजरें इस ड्राफ्ट पर है। ड्राफ्ट के बाद कौन सुपरस्टार किस ब्रांड में जाएगा इस बात की जद्दोजहद चल रही है। कई सुपरस्टार्स का ब्रांड बदल सकता है।6 अक्टूबर को होने वाले हैल इन ए सैल पीपीवी में फीन्ड ब्रे वायट का सामना सैथ रॉलिंस के साथ होगा। दोनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। ये दोनों बहुत बड़े सुपरस्टार्स है। दोनों ने अभी तक रॉ में शानदार काम किया है। सवाल ये खड़ा होता है कि फीन्ड ड्राफ्ट के बाद स्मैकडाउन में जाएंगे या फिर रॉ में ही रहेंगे।WrestleVotes के अनुसार फॉक्स ये चाहता है कि ब्रे वायट को स्मैकडाउन में लाया जाए। 4 अक्टूबर से स्मैकडाउन फॉक्स नेटवर्क पर प्रसारित होगा। इसके लिए सभी तैयारी की जा चुकी है। इस एपिसोड को बड़ा बनाने की पूरी कोशिश हो रही है। लेकिन पॉल हेमन ये चाहते हैं कि ब्रे वायट रैड ब्रांड में ही रहें। ब्रे वायट के बहुत बड़े फैन पॉल हेमन रहे हैं। तो इस बात को देखते हुए ये उम्मीद लगाई जा रही है कि ब्रे वायट रॉ में ही रह सकते हैं।यह भी पढ़ें: केविन ओवेंस ने रखी शेन मैकमैहन के सामने बहुत बड़ी शर्तSomething nobody can deny: a person who works for FOX has directly told me, face to face, they would like Bray Wyatt on SmackDown. However, it looks like he’s going to remain on RAW, with Paul Heyman being a gigantic fan of his. Not confirmed, but we’ll see.— WrestleVotes (@WrestleVotes) September 24, 2019क्लैश ऑफ चैंपियंस में सैथ रॉलिंस ने स्ट्रोमैन को हराकर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड कर ली थी। लेकिन यहां से द फीन्ड ने अपना काम शुरू कर दिया था। उस दिन फीन्ड ने रॉलिंस पर हमला कर दिया था। सैथ रॉलिंस ने इसके बाद हैल इन ए सैल के लिए चुनौती स्वीकार कर ली। 23 सितंबर को हुए रॉ के एपिसोड में फीन्ड ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी अपना निशाना बनाया।फिलहाल सभी की नजरें ड्राफ्ट पर टिकी हुई है। ब्रे वायट इस समय फैंस के चहेते बने हुए है। उनका किरदार खतरनाक इस समय नजर आ रहा है। लेकिन वो किस ब्रांड में ड्राफ्ट के बाद जाएंगे ये आने वाला वक्त ही बताएगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं