WWE में Bray Wyatt के करियर के 3 सबसे यादगार मोमेंट्स जिन्हें फैंस कभी नहीं भूल सकते

bray wyatt wwe career best moments
ब्रे वायट के करियर के सबसे यादगार लम्हे

Bray Wyatt: WWE के सबसे प्रतिभाशाली परफॉर्मर्स में से एक रहे ब्रे वायट (Bray Wyatt) के दुखद निधन की खबर ने प्रो रेसलिंग यूनिवर्स को हिलाकर रख दिया है। वायट काफी समय से इन-रिंग कम्पटीशन से दूर चल रहे थे, जिसका कारण बताया गया कि वो बहुत बीमार थे। अब उन्होंने केवल 36 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।

उन्होंने अपने करियर में खूब सफलता हासिल की और कई टाइटल्स जीतने के अलावा दिग्गजों के साथ रिंग भी शेयर की थी। इस आर्टिकल में उन्हें याद करते हुए आइए जानते हैं Bray Wyatt के करियर के 3 सबसे यादगार मोमेंट्स के बारे में।

#)Bray Wyatt ने WWE मेन रोस्टर डेब्यू करते हुए मचाया धमाल

youtube-cover

Bray Wyatt NXT में कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर पाए थे, लेकिन मेन रोस्टर पर आने के बाद उनका करियर एक नया मोड लेने वाला था। उन्होंने 8 जुलाई 2013 के Raw एपिसोड में द वायट फैमिली के लीडर के रूप में मेन रोस्टर पर पहला कदम रखा था। उस समय ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन के रूप में उनके साथ 2 तगड़े पार्टनर्स हुआ करते थे।

उनका डेब्यू तब हुआ जब केन रिंग में खड़े थे, तभी वायट बड़ी स्क्रीन पर नज़र आए और एक डार्क प्रोमो कट करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उनका एंट्री लेने का तरीका बयां कर रहा था कि वायट WWE में डार्क कैरेक्टर्स की लिगेसी को आगे बढ़ाने वाले हैं। पहले हार्पर और रोवन ने केन को बुरी तरह पीटा, उसके बाद वायट ने आगे आकर संकेत दिए कि वो यहां राज करने आए थे।

#)द फीन्ड का डेब्यू

youtube-cover

Bray Wyatt अपने करियर में अधिकांश समय डार्क कैरेक्टर्स में काम करते आए हैं। 2018 के अंतिम समय में WWE ने उनकी मैट हार्डी के साथ टीम को खत्म कर दिया था, जिसके कुछ महीनों बाद कंपनी ने विग्नेट्स दिखाते हुए वायट की नए किरदार में वापसी को जबरदस्त तरीके से हाइप किया।

वायट ने पहले फायरफ्लाई फनहाउस सैगमेंट्स में नज़र आकर अपने किरदार को बिल्ड किया। आखिरकार उन्होंने 15 जुलाई 2019 के Raw एपिसोड में फिन बैलर पर खतरनाक अटैक कर सबको चौंका दिया था। उनके चेहरे पर एक डरावना मास्क था और इस किरदार में उन्होंने खूब फेम हासिल किया और आगे चलकर यूनिवर्सल चैंपियन भी बने।

#)WrestleMania 36 में जॉन सीना को हराया

youtube-cover

द फीन्ड किरदार में आने के बाद Bray Wyatt ने कई बड़े सुपरस्टार्स के लिए मुश्किलें खड़ी करनी शुरू कर दी थीं। वो Crown Jewel 2019 में यूनिवर्सल चैंपियन बने थे, लेकिन उसके कुछ महीनों बाद Super ShowDown 2020 में गोल्डबर्ग के हाथों चैंपियनशिप हार गए। उसके बाद एक SmackDown एपिसोड में फीन्ड ने WrestleMania 36 के लिए जॉन सीना को चुनौती दी।

आपको याद दिला दें कि WrestleMania 30 में जॉन सीना ने वायट को मात दी थी, जिसके 6 साल बाद WrestleMania 36 में वायट को बदला पूरा करने का अवसर मिला। चूंकि उस समय इवेंट्स में कोई क्राउड मौजूद नहीं था, इसलिए कंपनी ने सिनेमैटिक मैचों का रुख किया। 2020 के मेनिया में हुए फायरफ्लाई फनहाउस मैच में शानदार एक्शन देखा गया, जिसके अंत में फीन्ड ने द चैम्प को हराकर अपनी पुरानी हार का बदला पूरा किया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now