3 बहुत ही अनोखे मैच में जो Bray Wyatt अपने WWE करियर के दौरान लड़ते हुए दिखाई दिए

..
WWE
पूर्व WWE चैंपियन Bray Wyatt अब हमारे बीच में नहीं रहे हैं

Bray Wyatt: पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और दिवंगत WWE सुपरस्टार ब्रे वायट (Bray Wyatt) का निधन 24 अगस्त 2023 को हार्ट अटैक के कारण हो गया। पूरा रेसलिंग वर्ल्ड वायट के निधन से शोक में डूबा है। वायट सिर्फ एक टॉप रेसलर ही नहीं थे, उनके क्रिएटिव दिमाग की तारीफ ट्रिपल एच (Triple H) जैसे दिग्गज भी कर चुके हैं।

Ad

ब्रे वायट ने अपने WWE करियर की शुरूआत नेक्सस ग्रुप के हस्की हैरिस कैरेक्टर से की थी। इसके बाद वो वायट फैमिली के लीडर और द फीन्ड के रूप में दिखाई दिए, जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया था। यहां तक कि Uncle Howdy कैरेक्टर भी ब्रे के दिमाग की उपज है। ब्रे अपने करियर के दौरान कई अनोखे मैच लड़े थे और इस आर्टिकल में हम ब्रे वायट द्वारा लड़े गए तीन सबसे अनोखे मैचों के बारे में बताएंगे।

#3- फायरफ्लाई इंफर्नो मैच (Bray Wyatt vs. Randy Orton)

youtube-cover
Ad

ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन की स्टोरीलाइन बहुत मायनों में खास रही थी। ब्रे और ऑर्टन के बीच कई शानदार स्टोरीलाइन और सैगमेंट्स देखने मिले थे। दोनों के बेहतरीन तालमेल के कारण फैंस को वायट के द्वारा प्लान किए गए कई बेहतरीन मैच देखने मिले थे। ऐसा ही एक मैच WWE TLC 2020 में देखने मिला था।

ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के बीच हुए फायरफ्लाई इंफर्नों मैच का अंत बहुत ज्यादा शॉकिंग था। मैच में रैंडी ने जीत दर्ज की और इसके बाद उन्होंने फीन्ड के ऊपर गैसोलीन छिड़का और उस पर आग लगा दी। COVID-19 ऐरा में हुआ यह मैच क्रिएटिविटी की जीती जागती मिसाल है। वायट के इस आइडिया को कैमरा कट्स और एडिटिंग से मुमकिन बनाया गया था।

#2- WWE फायरफ्लाई फन हाउस मैच (Bray Wyatt vs. John Cena)

youtube-cover
Ad

WrestleMania 36 से पहले ब्रे वायट और जॉन सीना का आमना-सामना कई बार हुआ था। हालांकि, शो ऑफ द शोज के इस एडिशन में सीनेशन लीडर के खिलाफ द फीन्ड थे। फैंस की गैरमौजूदगी का फायदा ब्रे वायट ने उठाया और एक बेहतरीन सिनेमैटिक और क्रिएटिव मैच फैंस के सामने रखा था।

फायरफ्लाई फन हाउस मैच जॉन सीना के लिए यादों के किसी मायाजाल में फंसने जैसा था। ब्रे, जॉन को उनकी खामियां बताकर उन्हें कमजोर कर रहे थे। यह मैच बहुत ही बेहतरीन रहा और इसे अंत में ब्रे वायट ने जीता था। इसी के साथ ब्रे वायट ने WrestleMania 30 में मिली हार का बदला भी लिया था।

#1- पिच ब्लैक मैच (Bray Wyatt vs. LA Knight)

youtube-cover
Ad

WWE Royal Rumble 2023 में हुआ यह मैच ब्रे वायट के करियर का आखिरी मैच था। उस समय उनकी दुश्मनी एलए नाइट के साथ चल रही थी। फैंस WWE Royal Rumble 2023 में पिच ब्लैक मैच के रूप में ब्रे वायट के आखिरी बेहतरीन आइडिया से रूबरू हुए थे। कई लोगों ने इसे पसंद भी किया वहीं कई ने इसे नकार भी दिया था।

दोनों ही स्टार्स ने अंधेरे में चमकने वाले रिंग गियर्स को पहना था। ब्रे वायट के नियॉन से चमकने और आंखों के लाल होने से इस मुकाबले में डरावना एहसास भी था। ब्रे, नाइट को हराने में कामयाब रहे थे। इसके बाद Uncle Howdy ने एक ऊंचे प्लेटफॉर्म के ऊपर से एलए नाइट पर हमला किया था, जबकि ब्रे के Firefly Fun House के सभी कैरेक्टर्स वहीं मौजूद थे। किसी को नहीं पता था कि यह वायट का आखिरी मैच होने वाला है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications