John Cena: पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट (Bray Wyatt) के निधन की खबर ने सभी को काफी ज्यादा दुखी कर दिया और इस बीच कई सुपरस्टार्स अपनी संवेदना व्यक्त कर चुके हैं। अब शोक में डूबे जॉन सीना (John Cena) ने भी सोशल मीडिया के जरिए दिल छू लेने वाली प्रतिक्रिया देते हुए दिग्गज को याद किया है। जॉन सीना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए ब्रे वायट के लिए लिखा, "विंडहैम रोटुंडा के निधन की खबर से सदमे में हूं। मेरी संवेदना रोटुंडा परिवार के साथ है। विंडहैम ने हमेशा ही अलग-अलग तरीकों से मेरे अंदर से बेस्ट निकाला। उनके साथ बिताए गए पलों के लिए हमेशा ग्रेटफुल रहूंगा। जिनके साथ भी वो रहे हैं उनके लिए बहुत दुखी कर देने वाला दिन। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"आपको बता दें कि WWE के चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच ने सोशल मीडिया के जरिए सभी फैंस को यह दुखद खबर दी कि फैंस के चहेते ब्रे वायट अब हमारे बीच में नहीं रहे हैं। इसके बाद रेसलिंग जगत से अलग-अलग सुपरस्टार्स ने वायट को लेकर संवेदना व्यक्त की। इस समय हर कोई भावुक है और किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि द फीन्ड ने इतनी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। WWE में Bray Wyatt और John Cena के बीच देखने को मिले हैं कई जबरदस्त मैचभले ही WWE रिंग में ब्रे वायट और जॉन सीना हमेशा ही तगड़े दुश्मन की तरह दिखाई दिए हैं, लेकिन असल जिंदगी में दोनों स्टार्स ने हमेशा एक दूसरे को सम्मान दिखाया है और मौका मिलने पर एक दूसरे की तारीफ करते हुए देखा गया है। इस बीच सीना और वायट के बीच रिंग के अंदर शानदार कमेस्ट्री देखने को मिली। View this post on Instagram Instagram Postदोनों सुपरस्टार्स के बीच सबसे पहला मुकाबला WrestleMania 30 में देखने को मिला था। यहां पर 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने वायट फैमिली के पूर्व लीडर को शिकस्त दी थी। इसके अलावा दोनों स्टार्स के बीच आखिरी मैच 2020 में हुए WrestleMania 36 में देखने को मिला था। यहां पर वायट vs सीना के बीच फायरफ्लाई फन हाउस मैच देखने को मिला था। इस सिनामैटिक मुकाबले में जीत ब्रे वायट की हुई थी और उन्होंने 6 साल पहले मिली हार का बदला लिया था। इसके अलावा भी दोनों स्टार्स अलग-अलग मौकों पर एक दूसरे से भिड़ चुके हैं, जहां कभी जॉन सीना तो कभी ब्रे वायट ने जीत दर्ज की थी।