# रिकोशे
हाइ फ्लाइंग मूव्स में महारथ हासिल रखने वाले रिकोशे ने फरवरी 2019 में ही अपना WWE डेब्यू किया है। थोड़े से समय में ही उन्होंने रोस्टर के कई अन्य सुपरस्टार्स से अधिक लोकप्रियता भी हासिल कर ली। बेशक वो WWE में सफलता की सीढ़ियों पर बहुत तेजी से चढ़ रहे हैं। लेकिन उनके लिए असली चैलेंज तो द बीस्ट के खिलाफ मैच होगा।
दोनों के पास काबिलियत है जिससे वो पूरे रैसलिंग यूनिवर्स का ध्यान अपनी ओर खींच सकें। लैसनर के बारे में हमें बताने की अधिक जरूरत नहीं है, लेकिन रिकोशे भी उन सुपरस्टार्स में से हैं जो अपने प्रतिद्वंद्वी को बेहतर से बेहतर करने के लिए पुश करते हैं।
इस मैच के होने में फैंस तो नहीं लेकिन WWE की क्रिएटिव टीम जरूर अहम भूमिका निभा सकती है। यह भी सच है कि लैसनर को काफी समय से कोई ऐसा प्रतिद्वंद्वी नहीं मिला है जो उन्हें कड़ी टक्कर दे पाए।
यह भी पढ़ें: 5 मौके जब दिग्गज सुपरस्टार्स ने टीम बनाकर टैग टीम चैंपियनशिप जीती