Create

Day 1 में ब्रॉक लैसनर के WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल होने के बाद ट्विटर पर आई फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Day1 के WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल हुए ब्रॉक लैसनर
Day1 के WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल हुए ब्रॉक लैसनर

WWE Day1 पीपीवी में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का सामना रोमन रेंस (Roman Reigns) से होने वाला था, लेकिन आखिरी समय पर रेंस को COVID-19 पॉज़िटिव पाए जाने के कारण पीपीवी से बाहर होना पड़ा है। वहीं उनके प्रतिद्वंदी लैसनर को WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल किया गया है।

आपको याद दिला दें कि WWE चैंपियनशिप मैच में बिग ई को बॉबी लैश्ले, सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था। मगर अब द बीस्ट के आने से उनकी बॉबी लैश्ले के साथ भिड़ंत को लेकर भी फैंस बहुत उत्साहित हैं। इसलिए आइए जानते हैं लैसनर के चैंपियनशिप मैच में शामिल होने से फैंस कैसी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

#)WWE फैंस ने दीं कैसी प्रतिक्रियाएं

#WWEDay1 this is going to be great finally getting to see Brock Lesnar vs Bobby Lashley. https://t.co/hWyWgJGzjf

"आखिरकार हमें ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले को आमने-सामने आते देखने का मौका मिलेगा।"

Put the belt on Brock and give me Brock Lesnar vs Bobby Lashley at #WrestleMania #Wwe #WWEDay1

"ब्रॉक लैसनर को चैंपियन बनाया जाए और हमें WrestleMania में उनका बॉबी लैश्ले के साथ मैच देखना है।"

@GrimsToyShow Yes but now Brock Lesnar and Bobby Lashley in the same ring hell the same match this is going to bang

"हां, लेकिन अब ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले एक ही रिंग में आमने-सामने होंगे, इसलिए ये मैच बहुत धमाकेदार रहने वाला है।"

People gonna loose their minds when Bobby Lashley and Brock Lesnar face off. Chants of " This is awesome" and "Holy shit" will echo around raising the roof off the building!#fatal5way #WWEDay1

"लोग एक बार के लिए जैसे पागल हो जाएंगे, जब वो ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले की भिड़ंत को देखेंगे और एरीना में "This is Awesome" और "Holy Shit" के चैंट सुनना भी सुखद अनुभव होगा"

Bite Your Tongue Kier. Brock Lesnar vs Bobby Lashley is happening at WrestleMania. Chapter 1: the first encounter. twitter.com/KJonhson92/sta…

"मुझे लगता है कि हमें बॉबी लैश्ले vs ब्रॉक लैसनर मैच कभी इससे बेहतर तरीके से नहीं मिल पाएगा।"

we’re finally getting brock lesnar vs bobby lashley but not in the way we wanted

"हमें आखिरकार बॉबी लैश्ले vs ब्रॉक लैसनर मैच मिल रहा है, लेकिन उस तरीके से नहीं जैसे हम चाहते थे।"

If we don't at least get a moment in this match where Bobby Lashley and Brock Lesnar do an epic stare down then this match will be a waste

"अगर हमें इस मैच में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले का स्टेयरडाउन नहीं देखने को मिला तो इस मैच में लैसनर का शामिल होना व्यर्थ होगा।"

It's kinda crazy that we've seen Brock Lesnar vs. Ricochet, but we're only seeing Lesnar and Bobby Lashley in the same ring for the first time tonight #WWEDay1

"ये तथ्य थोड़ा अजीब लगता है कि हम ब्रॉक लैसनर vs रिकोशे मैच देख चुके हैं, लेकिन उनके लैश्ले के साथ मैच को पहली बार देख रहे होंगे।"

The only opponent that Brock Lesnar has never been in the ring with that is in the main event is Bobby Lashley.#WWEDay1

"बॉबी लैश्ले उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिनका हमने ब्रॉक लैसनर के साथ मैच कभी नहीं देखा है।"

I’m REALLY hoping Big E retains tonight. And maybe we can FINALLY get a 1 on 1 match between Bobby Lashley and Brock Lesnar sooner rather than later. #WWEDay1

"मैं उम्मीद कर रही हूं कि बिग ई अपने टाइटल को रिटेन करें और हमें जल्द से जल्द ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले वन-ऑन-वन मैच देखने को मिले।"

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
2 comments