ब्रॉक लैसनर को SmackDown के लाइव इवेंट के लिए एडवर्टाइज किया गया

Ankit
19807673_1861411993870816_146893554_o-1499839081-800

स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के लिए ब्रॉक लैसनर को एडवर्टाइज किया गया है। ये लाइव इवेंट 13 सिंतबर 2017 को ब्लासडेल एरिना, होनालूलू, हवाई में होगा। ये इस साल का चौथा ब्लू ब्रांड का लाइव इवेंट होगा जिमसें ब्रॉक काम करेंगे। ब्रॉक लैसनर अभी WWE के यूनिवर्सल चैंपियन हैं। आने वाले वक्त में उनका फिउड रोमन रेंस , समोआ जो और ब्रॉक स्ट्रोमैन के खिलाफ चैंपियनशिप के लिए हो सकता है। खबरों के मुताबिक इन चारों का मैच समरस्लैम में चैंपियनशिप के लिए फेटल 4वे मैच हो सकता है। समरस्लैम 20 अगस्त को होने वाली है जिसके बाद ब्रॉल लैसनर नो मर्सी पीपीवी दस्तक देंगे जो 24 सिंतबर को होगी।

Ad

SummerSlam 2017 के मेन इवेंट प्लान का खुलासा हुआ

हालांकि कुछ हैरानी भी हो रही है कि ब्रॉक लैसनर को आखिर क्यों ब्लू ब्रांड के एक्सक्लूसिव लाइव इवेंट के लिए एडवर्टाइज किया गया है। अभी तक लाइव इवेंट के मैचों की कोई घोषणा नहीं की है। ब्रॉक लैसनर के साथ इस लाइव इवेंट में एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, केविन ओवंस , शिंस्के नाकामुरा, डॉल्फ जिगलर, द न्यू डे, द उसोज, नेओमी, शार्लेट और बैकी लिंच जैसे सुपरस्टार्स भी शिरकत करेंगे। स्मैकडाउन का लाइव का ये लाइव इवेंट 13 सिंतबर को होने वाला है जिसकी टिकट की बिक्री शनिवार सुबह 10 बजे से शुरु हो जाएगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications