डब्लू डब्लू ई (WWE) सर्वाइवर सीरीज 24 नवंबर (भारत में 25 नवंबर) को होने वाली है। इस बड़े पीपीवी के लिए चैंपियन ब्रॉक लैसनर का मैच बुक कर दिया गया है। लैसनर इस बार सर्वाइवर सीरीज में रे मिस्टीरियो से लड़ने वाले हैं। कुछ समय पहले ये कहानी शुरु हुई थी जिसका एक पार्ट क्राउन ज्वेल में देखने को मिला। अब लग रहा है कि सर्वाइवर सीरीज में ये कहानी कुछ अलग अंदाज में दिखेगी।
ये भी पढ़ें:3 बड़े सुपरस्टार्स जो Survivor Series से पहले वापसी कर सकते हैं
हालांकि सर्वाइवर सीरीज की बात करे तो ब्रॉक लैसनर का रिकॉर्ड ठीक रहा है। कुछ मुकाबलों में उन्हें हार मिली है जबकि कुछ जीते हैं,अगर इस साल ब्रॉक लैसनर जीत जीते हैं तो वो सर्वाइवर सीरीज में जीत की हैट्रिक लगा सकते हैं। ये हम क्यों बोल रहे ...तो चलिए जान लेते हैं।
-सर्वाइवर सीरीज 2002
बिग शो ने ब्रॉक लैसनर को WWE चैंपियनशिप मैच में हराया था।
-सर्वाइवर सीरीज 2003
टीम एंगल (ब्रैडशॉ, क्रिस बैन्वा, हार्डकोर हॉली, जॉन सीना और कर्ट एंगल) ने टीम लैसनर ( ए-ट्रेन, बिग शो, ब्रॉक लैसनर, नैथन जॉन्स और मैट मॉर्गन) को ढेर किया था
-सर्वाइवर सीरीज 2016
गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को 86 सेकेंड्स में मात देकर शानदार जीत दर्ज की थी।
-सर्वाइवर सीरीज 2017
ब्रॉक लैसनर इस दौरान यूनिवर्सल चैंपियन थे और उन्होंने WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स को मात दी थी।
-सर्वाइवर सीरीज 2018
इस साल भी सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर बतौर यूनिवर्सल चैंपियन रिंग में उतरे। इस मैच में उन्होंने WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन को ढेर किया था।
खैर, इन सभी मुकाबलों में कई मौकों पर लैसनर को हार का सामना करना पड़ा जबकि कुछ में जीते। अब देखना होगा कि इस साल रे मिस्टीरियो के खिलाफ लैसनर जीत दर्ज करते हैं या फिर ट्विस्ट देखने को मिलता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं