WWE ड्राफ्ट इस महीने की शुरूआत में देखने को मिला था। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने इस दौरान ऐलान किया था कि वो फ्री एजेंट के रूप में काम करेंगे। PWInsider की रिपोर्ट में अब बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार WWE ने ब्रॉक लैसनर को ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट किया है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ऑफिशियल तौर पर ब्लू ब्रांड रोस्टर का हिस्सा ब्रॉक लैसनर इस समय है। View this post on Instagram A post shared by Brock Lesnar (@brock._.lesnar)WWE Crown Jewel के बाद हुए ब्लू ब्रांड के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर नजर आए थेCrown Jewel में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ था। द उसोज की वजह से इस मैच में लैसनर की हार हुई थी। इस पीपीवी के बाद हुए ब्लू ब्रांड के एपिसोड में लैसनर नजर आए थे। लैसनर ने यहां पर काफी बवाल मचाया था। इस वजह से उन्हें कंपनी से सस्पेंड कर दिया। अब शायद कुछ महीने के लिए WWE में लैसनर नजर नहीं आएंगे।असुका का नाम भी इस बार ड्राफ्ट में शामिल नहीं था लेकिन उन्हें अभी भी रेड ब्रांड में रखा गया है। बेली, लेसी इवांस भी इस लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें ड्राफ्ट में शामिल नहीं किया गया है। लैसनर की राइवलरी इस समय रोमन रेंस के साथ रोक दी गई है। लैसनर की वापसी कब होगी इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। रोमन रेंस को इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में नया प्रतिद्वंदी मिल सकता है। अगले साल ही शायद लैसनर की वापसी WWE में हो पाएगी।लैसनर को WWE द्वारा ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट किया जाना किसी को समझ नहीं आया। हालांकि WWE द्वारा अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन रिपोर्ट में ये बात कंफर्म की जा चुकी है। इसका मतलब ये है कि अगली बार भी ब्लू ब्रांड में ही लैसनर की एंट्री होगी। रोमन रेंस के साथ लैसनर की राइवलरी अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में लैसनर ने रेंस और द उसोज की धुनाई कर इस बात के संकेत दे दिए थे।