Royal Rumble: WWE Royal Rumble 2023 अब कुछ ही दिन दूर रह गया है और इस बार इवेंट को बहुत शानदार तरीके से हाइप किया गया है, इसलिए फैंस भी साल के शुरुआती प्रीमियम लाइव इवेंट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। खासतौर पर रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैचों पर सबकी नज़रें टिकी होंगी, जिनमें कई दिग्गज सुपरस्टार्स वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।अब Xero News ने रिपोर्ट करते हुए कहा है कि 2 कट्टर दुश्मन 2023 मेंस रंबल मैच की शुरुआत कर सकते हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ब्रॉक लैसनर पहले स्थान पर और बॉबी लैश्ले दूसरे नंबर पर एंट्री लेकर मेंस Royal Rumble मैच की धमाकेदार शुरुआत कर सकते हैं।WWE on BT Sport@btsportwweWe said what we said.#RoyalRumble115451228We said what we said.#RoyalRumble https://t.co/nv7OYTv4sAइसी रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इसी इवेंट में द ऑलमाइटी आखिरकार द हर्ट बिजनेस के रियूनियन के लिए हामी भर सकते हैं, जिससे उन्हें द बीस्ट से निपटने और रंबल मैच में एलिमिनेट करने में मदद मिलेगी। हालांकि अंतिम समय पर इस प्लान में बदलाव भी किया जा सकता है, लेकिन ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले, Royal Rumble में एक-दूसरे का बुरा हाल करने की कोशिश करते हुए जरूर नज़र आ सकते हैं।WWE Royal Rumble से पूर्व Raw XXX में ब्रॉक लैसनर ने की थी धमाकेदार वापसीWWE@WWETHE BEAST IS BACK!@BrockLesnar just crashed #RAWXXX with a message for @fightbobby!105901529THE BEAST IS BACK!@BrockLesnar just crashed #RAWXXX with a message for @fightbobby! https://t.co/vBe3Tda4niWWE ने हाल ही में Raw XXX का आयोजन किया, जिसके मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले, ऑस्टिन थ्योरी को नो-डिसक्वालिफिकेशन मैच में यूएस टाइटल के लिए चैलेंज करने रिंग में उतरे थे। मैच में बहुत खतरनाक एक्शन देखने को मिला और कई हथियारों का भी इस्तेमाल हुआ।एक समय पर द ऑलमाइटी जीत के बहुत करीब आ गए थे, तभी ब्रॉक लैसनर के म्यूजिक को सुनकर क्राउड झूम उठा। लैसनर ने पहले लैश्ले को एफ-5 लगाया, उसके बाद थ्योरी को द ऑलमाइटी के ऊपर एफ-5 लगाया, जिससे डिफेंडिंग चैंपियन को अपना टाइटल रिटेन करने में मदद मिली। ये स्पष्ट है कि लैसनर और लैश्ले की दुश्मनी अभी समाप्त नहीं हुई है और Royal Rumble 2023 में उनका आमने-सामने आना लगभग तय नज़र आ रहा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।