WWE ने अपने रॉ के एपिसोड के लिए ट्विटर पर कुछ बड़ी घोषणाएं की है। इसमें बताया गया है कि कर्ट एंगल एलान करेंगे कि रैसलमेनिया में उनका विरोधी कौन होगा। साथ ही ये भी कहा गया है कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर का मिस्ट्री पार्टनर पर से पर्दा उठ जाएगा। सैथ रॉलिंस का सामना रोमन रेंस पर अटैक करने वाले ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ होने वाला है जबकि लैसनर भी रॉ में दस्तक देंगे। हालांकि रोमन रेंस आएंगे या नहीं इसपर कोई जानकारी नहीं आई हैं। रैसलमेनिया 35 का वक्त करीब आ रहे है और तैयारियां जोरों पर है। पिछले हफ्ते रॉ में देखा गया था कि कर्ट एंगल ने अपने संन्यास का एलान किया और बताया था कि रैसलमेनिया में वो अपना आखिरी मैच लड़ने वाले हैं। जैसे जैसे रैसलमेनिया का टाइटल पास आ रहा है रॉ में नई कहानियों का आगाज हो रहा है। अगले हफ्ते रॉ शिकागो में होने वाली है जिसके लिए कुछ सैगमेंट्स का एलान पहले ही हो चुका है। ब्रॉक लैसनर वापसी करने वाले है, फिन बैलर और मिस्ट्री पार्टनर का मैच बॉबी लैश्ले और लियो रश से होगा। सैथ रॉलिंस और मैकइंटायर का मैच। रोंडा राउजी बनाम डैना ब्रूक का रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच और कर्ट एंगल रैसलमेनिया के विरोधी के बारे में बताएंगे। THIS MONDAY on #RAW... https://t.co/KKHlRFmYZl 🔴 @FinnBalor chooses a partner to take on #ICChampion @fightbobby & @ItsLioRush🔴 @RealKurtAngle announces his @WrestleMania opponent🔴 @RondaRousey vs. @DanaBrookeWWE for #RAW #WomensTitle🔴 @WWERollins vs. @DMcIntyreWWE pic.twitter.com/THWWPXRMwV— WWE (@WWE) March 15, 2019माना जा रहा है कि सैथ रॉलिंस के मैच में लैसनर दस्तक देंगे और रैसलमेनिया की कहानी को आगे बढ़ा सकते हैं जबकि इसी बीच रोमन रेंस की एंट्री भी हो सकती है। अब रैसलमेनिया की काउटंडाउन शुरु हो गया है और मैच को हर एपिसोड द्वारा बुक किया जा रहा है, इस हफ्ते के कुछ सैगमेंट सामने आ चुके हैं जबकि रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ मैच और बुक किए जाएंगे। रैसलमेनिया 7 अप्रैल (भारत में 8 अप्रैल) को होने वाली है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं