4 WWE रैसलर्स जिनके साथ लैसनर को काम करना पसंद हैं और 3 जिनके साथ शायद नहीं 

Who is the closest to the Beast?

#3 पसंद करते हैं: रोंडा राउजी

Ad
The Rowdy One is running riot on the red brand

WWE की सबसे खतरनाक विमेंस रैसलर रोंडा राउजी ने रैसलिंग इंडस्ट्री के अंदर अपनी पहचान बना ली है। उन्होंने पहले UFC के अंदर अपनी पहचान बनाई और इसके बाद उन्होंने ऐसा WWE के अंदर भी किया।

Ad

आज से कुछ महीनों पहले ही उन्होंने कंपनी के अंदर अपना डेब्यू किया था और कुछ समय के अंदर ही वह फैंस की पसंदीदा विमेंस रैसलर बनने में कामयाब हो गई हैं।

द बीस्ट ब्रॉक लैसनर ने कई बार रोंडा राउजी के बारे में अच्छी बातें कहीं हैं। लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने भी कई बार रोंडा के साथ काम किया है लेकिन कभी भी कंपनी के अंदर इन दोनों का आमना-सामना नहीं हुआ है।

पिछले कुछ समय से रोंडा के प्रोमो भी काफी अच्छे होते जा रहे हैं और इसमें पॉल हेमन ने काफी मदद की है। अगर पॉल को रोंडा का मैनेजर बना दिया जाए तो रोंडा को काफी फायदा हो सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications