Brock Lesnar & Cody Rhodes: WWE रॉ (Raw) के आखिरी एपिसोड में फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के रोमन रेंस (Roman Reigns) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के खिलाफ टैग टीम मैच के लिए ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) टैग टीम पार्टनर के रूप में आए थे। उन्होंने मैच शुरू होने से पहले रोड्स पर हमला किया और उनकी बुरी हालत की।
यह पहला मौका नहीं है, जब ब्रॉक ने कोडी पर बुरी तरह अटैक किया है। लगभग 9 साल पहले 27 जनवरी 2014 को Raw के एक एपिसोड में भी द बीस्ट ने फैंस को चौंका दिया था। Royal Rumble के पहले न्यू एज आउटलॉ ने कोडी रोड्स और गोल्डस्ट को हराकर टैग टीम टाइटल्स जीत लिए थे।
Raw के 27 जनवरी के एपिसोड में उन्हें रीमैच मिला। दोनों ही टीमें आमने-सामने आई। मैच के बीच अचानक से ब्रॉक लैसनर ने पॉल हेमन के साथ एंट्री की। उन्हें आते देखकर न्यू एज आउटलॉ रिंग के बाहर हो गए। द बीस्ट ने कोडी रोड्स को उठाया और F5 दिया। रेफरी ने मैच को रोक दिया और फिर लैसनर ने गोल्डस्ट पर भी F5 लगाया।
पॉल हेमन ने ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन को संदेश दिया और बताया कि जो उन्हें चाहिए था, वो नहीं मिला। हेमन ने अथॉरिटी को चेतावनी दी। लैसनर ने स्टील चेयर से रोड्स ब्रदर्स की बुरी हालत की। उन्होंने कोडी को मुख्य रूप से निशाना बनाया। उनका अटैक इतना खतरनाक था कि स्टील चेयर ही टूट गई।
WWE दिग्गज Brock Lesnar से Cody Rhodes के पास बदला लेने का रहेगा मौका
कोडी रोड्स उस समय उतने बड़े लेवल पर नहीं थे और टैग टीम डिवीजन में अपने भाई गोल्डस्ट के साथ काम कर रहे थे। इसी वजह से वो लैसनर से उस समय बदला नहीं ले पाए। शायद रोड्स उस बात को भूलकर आगे बढ़ गए थे। इसी वजह से जब ब्रॉक ने Raw के आखिरी एपिसोड में रोड्स के टैग टीम पार्टनर के रूप में एंट्री की, तो वो खुश हो गए थे।
लैसनर ने सही मायने में कोडी की Raw के आखिरी एपिसोड में बुरी हालत की है। कई फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि Backlash 2023 या King & Queen of the Ring इवेंट में द बीस्ट का सामना अमेरिकन नाईटमेयर से हो सकता है। यहां रोड्स के पास बदला लेने का चांस होगा। दोनों के बीच अभी तक कोई सिंगल्स मैच नहीं हुआ है और ऐसे में फैंस की इस ड्रीम मुकाबले से काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।