Raw में Brock Lesnar ने उठाया चौंकाने वाला कदम, WWE ऑफिशियल को F5 देते हुए किया धराशाई

Ujjaval
WWE Raw में ब्रॉक लैसनर ने एडम पीयर्स पर हमला किया था
WWE Raw में ब्रॉक लैसनर ने एडम पीयर्स पर हमला किया था

Brock Lesnar: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच ब्रॉल देखने को मिला था। इस सैगमेंट का अंत बॉबी लैश्ले को बैकस्टेज ले जाने के साथ हो गया। बाद में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) का मैच देखने को मिला। हालांकि, WWE ने बीच में एडम पीयर्स (Adam Pearce) पर हुए हमले को टीवी पर नहीं दिखाया। हालांकि, इससे जुड़ी एक वीडियो सामने आई।

Ad

Raw में ब्रॉक लैसनर ने WWE ऑफिशियल पर किया हमला

Raw में बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर का बैठकर इंटरव्यू होने वाला था। हालांकि, ब्रॉक लैसनर नहीं आए और उन्होंने इसके बजाय रिंग में आने का निर्णय लिया। द बीस्ट ने एक टॉप बेबीफेस की तरह प्रोमो कट किया और उन्होंने बॉबी को चेतावनी दी। साथ ही उन्होंने ऑल माइटी को लड़ने के लिए बुलाया।

Ad

बॉबी लैश्ले ने एंट्री की और द बीस्ट ने रिंग से बाहर आकर लड़ाई की। उन्होंने लैश्ले को पटक दिया और फिर उनपर पंच लगाने लगे। इतनी देर में रेफरी और सिक्योरिटी गार्ड्स ने एंट्री की। हालांकि, उन्हें रोकना मुश्किल हुआ तो फिर सुपरस्टार्स आ गए। बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें अलग किया गया और फिर सैगमेंट का अंत हो गया।

टीवी पर देखने वाले फैंस को सैथ रॉलिंस और ऑस्टिन थ्योरी के बीच मैच की स्टोरी दिखाई गई। हालांकि, इसी बीच एरीना में ब्रॉक को रोकने के लिए एडम पीयर्स रिंग में आए। उन्होंने द बीस्ट को शांत होने के लिए बोला और बैकस्टेज जाने के बारे में कहा। द बीस्ट ने WWE ऑफिशियल पर किक गई और उठाकर F5 दे दिया।

Ad

फैंस की ओर से उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिली। उनका म्यूजिक बजा और वो बैकस्टेज चले गए। ब्रॉक लैसनर ने पहले भी रोमन रेंस के साथ दुश्मनी के दौरान एडम को F5 लगाया है। उन्होंने एक बार फिर ऑफिशियल को निशाना बनाया। इसका भुगतान उन्हें जरूर करना होगा क्योंकि बिना किसी कारण द बीस्ट ने पीयर्स पर अपना गुस्सा निकाला है। WWE ने अभी इस बारे में जानकारी नहीं दी है लेकिन आगे फैंस को कुछ अपडेट्स मिल सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications